सरगुजा जिला के उदयपुर विकासखंड के ग्राम डांडगांव के ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान कर दिए है .. ग्रामीणों का आरोप है की डांडगांव में रेशम विभाग का कोसा बाड़ी की जमीन को फर्जी तरीके से वन अधिकार पट्टा बना दिया गया है .. जिसकी वजह से ग्रामीण आक्रोशित हैं .. फर्जी तरीके से बने पट्टे को निरस्त करने की मांग ग्रामीण कर रहे है ..दरअसल रेशम विभाग की जमीन को दूसरे गांव का व्यक्ति वन अधिकार का फर्जी पट्टा बना लिया है ..ग्रामीणों को जानकारी लगने के बाद कई बार जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन सौंप पट्टा निरस्त करनें की मांग की थी लेकिन कार्यवाही नही होने पर डांडगांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने ऐलान किया है.. इधर चुनाव के बहिष्कार की जानकारी लगते ही गांव में राजस्व अमला पहुंची और पंचायत भवन में बैठक कर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है अधिकारियों की समझाइए के बाद भी ग्रामीण कार्रवाई के लिए अड़े हैं ग्रामीणों का कहना है कि करवाई होगा तो ही वोट देंगे