Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरमौसी के घर जाने निकले प्रभु जगन्नाथ भगवान तो रथ की रस्सी...

मौसी के घर जाने निकले प्रभु जगन्नाथ भगवान तो रथ की रस्सी खींचने उमड़े श्रद्धालू

अम्बिकापुर 07 जुलाई 2024 महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को शहर में धूमधाम से निकली। श्रद्धालुओं ने रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा माता की पूजा अर्चना की। भजन-कीर्तन एवं महाप्रभु के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। रथ को खींचने श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा। रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से जोड़ा पीपल, गांधी चौक, संगम चौक होते हुए देर शाम को दुर्गाबाड़ी स्थित महाप्रभु के मौसी के घर पहुंच कर रथ यात्रा सम्पन्न हुई। यहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा माता को स्थापित किया गया यहां से नौ दिनों बाद महाप्रभु की अपने घर वापसी होगी।

रथयात्रा
रथयात्रा

केदारपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में सुबह रथयात्रा से पूर्व परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना हुई। मान्यता है कि जेठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथविशेष स्नान करते है। इस स्नान के बाद वे बीमार हो जाते है और एकांतवास में चले जाते है। भगवान के एकांतवास में जाने के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे स्वस्थ होने बाद भगवान जगन्नाथ आज पहली बार अपने दर्शन दिए और आज ही उनका नेत्रोत्सव मनाया गया। इस दौरान कलश, चक्र आदि की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई वहीं मंदिर में उभजात्रा पूजा की गई। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर उत्कल समाज व श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा वृहद पैमाने पर तैयारियां की जा रही थी और रथ की साज सज्जा की जा रही थी। परम्परानुसार शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन भगवान स्वस्थ होकर गुडिचा यात्रा पर अपने मौसी के घर जाते है।भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मौसी के घर जाने के लिए रथ पर सवार होकर निकले। इसके पूर्व डॉ. राजेंद्र नारायण परीडा व पत्नी श्रीमती डॉ. भावना परीडा ने भगवान व रथ की विधि विधान से पूजा की। पूजा अर्चना व आरती के बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर में निकली इसमें उत्कल समाज वा श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के लोग सहित बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए और मंगलमय जीवन की कामना की। दोपहर में पारंपरिक पूजा के साथ महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा माता की प्रतिमा को फूलों से सजे रथ पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थापित कर रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा जोड़ा पीपल होते हुए चोपड़ापारा स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची पूजा-अर्चना के बाद रथयात्रा आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, संगम चौक, ब्रह्मरोड, सदर रोड, महामाया चौक होते हुए देर शाम को देवीगंज रोड स्थित दुर्गा बाड़ी पहुंची। दुर्गा बाड़ी को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है।जगह जगह यहां रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की प्रतिमा स्थापित की गई।रथ यात्रा में सांसद चिंतामणि सहित ,कई नेता भी शामिल हुए

रथयात्रा
रथयात्रा

शहर में जगह-जगह किया गया स्वागत

रथयात्रा का शहर में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया और महाप्रभु की पूजा अर्चना की गई। ढोल, नगाड़े, घंटी की थाप पर श्रद्धालु झूमते रहे। इससे पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। रथ को खींचने लोगों में खासा उत्साह रहा। बच्चे, महिलाएं, युवा व बुजुर्ग रथ खींचने के लिए लालायित रहे। रथ जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई

नौ दिन बाद भगवान जगन्नाथ ,भगवान बलभद्र और सुभद्रा माता अपने घर वापस लौटेंगे

मौसी के घर से भगवान जगन्नाथ सहित बलभद्र एवं सुभद्रा माता की नौ दिनों बाद घर वापसी होगी। मौसी के घर उत्कल समाज द्वारा नौ दिनों तक उनकी परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद उनको वापस श्रद्धालुवो द्वारा रथ पर बैठाकर केदारपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर लाया जाएगा। मौसी के घर में विश्राम करने के बाद दुर्गा बाड़ी से भगवान जगन्नाथ मंदिर तक जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments