Sunday, November 24, 2024
Homeसरगुजाग्राम लोशगा में आयोजित आदिवासी करमा तिहार में लुण्ड्रा विधायक हुए शामिल...

ग्राम लोशगा में आयोजित आदिवासी करमा तिहार में लुण्ड्रा विधायक हुए शामिल प्राकृतिक खेती के लिए लोगों को प्रेरित किया

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लोशगा में बुधवार की दोपहर आदिवासी देसी खेती संगठन (प्राकृतिक खेती) द्वारा आदिवासी करमा तिहार का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के तौर पर लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, फादर आई जैक कुजूर, अजय बरवा प्रवीण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा महामानव बिसरा मुंडा जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां अतिथियों को शाल देकर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।विधायक ने करमा तिहार को लेकर उपवास रखी युवतियों और ग्राम बैगा को शाल साड़ी देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को बचाना और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। करमा तिहार कार्यक्रम में 40 गांव के लोगों को निमंत्रण दिया गया था।जिसमें आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए वहीं विभिन्न गांव से करमा दलों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विधायक प्रबोध मिंज करमा दलों के साथ मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए। आदिवासी देसी खेती संगठन( प्राकृतिक खेती) द्वारा स्टॉल में प्राकृतिक कंदमूल, टोकरी, दोना, आदिवासी जेवर ,कोदो, कुटकी धान तिलहन अन्य सामान था। विधायक ने स्टाल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को लेकर सराहना करते हुए करमा तिहार को लेकर बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान कई ग्राम सरपंचो ने शादी विवाह व कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन की मांग की गई।जिस पर मंच से ही प्रबोध मिंज ने सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में सरपंच पति हरीलाल लकड़ा सरपंच शांति लकड़ा ,मीणा सोनवानी, कृष्ण नाथ, जमुना प्रसाद प्रमोद सिंह, दिनेश तिर्की प्रमिला एकका शाहिद बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments