Teejan Bai Folk singer
तीजन बाई के परिजनो का कहना है कि पिछले कुछ सालों से लगातार तीजन बाई के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही है, और पिछले दो दिनों से उनका बीपी भी बढा हुआ है, उनका स्वास्थ्य खराब है, और पद्मश्री की जो पेंशन पांच हजार रुपए मिलती है, वह पिछले मार्च के महीने से नहीं मिला है, इतने महीने से पेंशन नहीं मिल पाने के कारण उनका इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा है, पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, तो वही तीजन बाई की आर्थिक स्थिति भी खराब है परिजन बताते हैं कि उनका इलाज तीजन बाई की जमा पूंजी से कराया जा रहा है। तीजन बाई के पेंशन के लिए अप्लाई किया गया था, रायपुर के संस्कृति विभाग में लेटर अब तक पहुंचा नहीं है और उसके बाद एक बार फिर संस्कृति विभाग की ओर से कहा गया है कि एक बार और लेटर भेजा जाए, इसलिए हरिजन एक बार फिर अब नोटरी कर कर लेटर डालने की तैयारी में है,पिछले 9 महीने से पेंशन नहीं मिलने के कारण तीजन बाई की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। डॉक्टरों की टीम लगी हुई है लेकिन वह भी रेगुलर नहीं आते कभी कबार ही आते हैं। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई की यह हालत दयनीय हो चुकी है.
वहीं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि तीजन बाई के स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है, उनको पिछले 9 महीना से पेंशन नहीं मिला था, अब वह भी मिल जाएगा। उन्हें आर्थिक सहायता के लिए 50 हजार रुपए भी सरकार के द्वारा दिया जाएगा और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य टीम गठित की गई है, जो हर रोज जाकर उनका चेकअप करेंगे और एक विशेष डॉक्टर के द्वारा फिजियोथैरेपी भी कराया जाएगा।