Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसरगुजा संभाग के इस क्षेत्र में पानी में बवंडर देख अचरज में...

सरगुजा संभाग के इस क्षेत्र में पानी में बवंडर देख अचरज में पड़े लोग… देखे video

अंबिकापुर। अविभाजित सरगुजा के वाड्रफनगर फुलीडूमर क्षेत्र में पानी में बवंडर देख कर लोग अचरज में पड़ गए। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहली बार पानी में ऐसा बवंडर देखा है।

https://fb.watch/mceVOAUjh9/?mibextid=K8Wfd2

इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि जल बवंडर के दौरान प्रतिचक्रवाती होता है जो हवा को नीचे से ऊपर की ओर तेज घुर्णन (circulation) के साथ खींचता है। यदि यह किसी जलराशि के ऊपर से गुजरता है तो वहां तेजी से जल बादलों की ओर चल पड़ता है। कुछ वर्ष पूर्व मैनपाट में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। मौसम वैज्ञानिक श्री भट्ट ने कहा कि इस प्रकार निर्मित जल बवंडर में पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध इतनी अधिक ऊर्ध्वाधर गतिज ऊर्जा बनती है कि यह अपने मार्ग में आने वाले पेड़, मकान, वाहन आदि को ऊपर उठा सकता है और उन्हें विस्थापित कर सकता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments