Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसरगुजा :-सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 04 आरोपी किये...

सरगुजा :-सार्वजानिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 04 आरोपी किये गए गिरफ़्तार

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 प्रकरण एवं थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 03 प्रकरण कुल 04 प्रकरणों मे 04 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे कार्यवाही करते हुए 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा गांधीनगर सब्जी मार्केट के पास आम रोड़ किनारे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) बादल कुमार उम्र 25 वर्ष साकिन घसियापारा गांधीनगर एवं थाना सीतापुर अंतर्गत पहले प्रकरण मे सीतापुर बाजार डांड तिराहा के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (02) देवराज भोय उम्र 30 वर्ष साकिन आमाटोली सीतापुर, थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण मे सीतापुर बाजार डांड तिराहा के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03)दुलेश्वर प्रधान उम्र 31 वर्ष साकिन धरमपुर थाना सीतापुर, थाना सीतापुर के तीसरे प्रकरण मे सीतापुर बाजार डांड तिराहा के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (04)महेन्द्र भोय उम्र 25 वर्ष साकिन मंगारी थाना सीतापुर के विरुद्ध थाना गांधीनगर एवं सीतापुर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट का कुल 04 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम भूसु डांडपारा सीतापुर निवासी हरिश्वर राम बसोड़ उम्र 42 वर्ष के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 400 रुपये एवं बिक्री रकम 100 रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध 34(1)(क)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना सीतापुर एवं थाना गांधीनगर से उप निरीक्षक आर.आर.भगत, सहायक उप निरीक्षक शशिप्रभा दास, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक शिवलाल सिंह, अशोक खेस, रुपेश महंत, शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments