Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर हत्या और आगजनी पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान: "आरोपी के...

सूरजपुर हत्या और आगजनी पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान: “आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, इस्तीफे का निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे

सूरजपुर में हुई हत्या और आगजनी पर गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने कहा कि पुलिस घटना को लेकर सख्त है आरोपी की तलाश की जा रही है कोई भी हो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही विपक्ष द्वारा गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग पर कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इसका निर्णय करेंगे।

सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठ रहे हैं, इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर लाचार होने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सूरजपुर की घटना पर पुलिस सख्ती से कार्य कर रही है, आरोपी की तलाश की जा रही है कोई भी आरोपी नहीं बचेगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी, घटना पुलिस के नियंत्रण में है प्रदेश के लोगों को विष्णु के सुशासन की सरकार पर विश्वास हैं, कांग्रेस कार्यकाल में कवर्धा और बिरनपुर कांड में कोई कांग्रेसी नेता पीड़ितों से मिलने नहीं गये थे लेकिन अब पीड़ितों से सत्ताधारी नेता मुलाकात कर रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं, साथ ही विपक्ष के इस्तीफा की मांग पर कहा कि सही ढंग से कार्य कर रहे हैं बाकी आगे का निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।
निकाय और पंचायत चुनाव नजदीक है ऐसे में सत्ताधारी चुनाव प्रक्रिया की निर्णय को लेकर बैठक कर रही है गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव की अध्यक्षता में बैठक हुई है क्योंकि अलग-अलग चुनाव कराने पर लंबे समय तक आचार संहिता होने के कारण विकास कार्य बाधित होते हैं जिसको देखते हुए निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ करने पर चर्चा हुई है जिसके बाद सभी विभाग मिलकर विकास कार्य करेंगे।

ALSO READ THIS –AMBIKAPUR NEWS :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में स्टार सेरेमनी का किया गया आयोजन,पढ़े पूरी खबर 

SURJPUR DOUBLE MUDER CASE UPDATE:- दोहरे हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाना परिसर के बाहर भारी भीड़, पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments