Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले को मिलेगा अपना सबसे बड़ा ऑडिटोरियम की सौगात,1000 सीटर पूर्णतः वातानुकूलित...

जिले को मिलेगा अपना सबसे बड़ा ऑडिटोरियम की सौगात,1000 सीटर पूर्णतः वातानुकूलित से लैस

बलौदाबाजार:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज सोनाखान की पवित्र भूमि से जिला मुख्यालय में निर्मित 1000 सीटर जिला ऑडिटोरियम का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।नगर के रायपुर रोड पर स्थित अम्बेडकर चौक के पास बने आडिटोरियम शहर की एक नयी पहचान होगा। जो अब सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए होगा अब प्रमुख स्थल होगा। उक्त आडिटोरियम जिलें की सबसे बड़ी आडिटोरियम साबित होगा। लम्बे समय से जिलेंवासियों की महत्वपूर्ण मांगों में शामिल थे। उक्त आडोटोरियम में 1 हजार लोगों की बैठने की क्षमता होगी जो कि पूर्णतः वाताअनुकुलित होगा। इसके अतिरिक्त आडोटोरियम में 2 वीआईपी कक्ष, डायनिंग हॉल सहित फायर फाईटिंग सिस्टम से लैस है। जिसका उपयोग जिलावासी एवं सामाजिक संगठन आने वाले समय में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उपयोग कर सकते है। इसकी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए बाउण्ड्रीवाल भी अलग से बनाई जा रही है। जो कि मेेंटेनेस आधारित होगा। उक्त स्थल में पार्किंग भी समुचित व्यवस्था रहेगीं।आडिटोरियम के सुचारू संचालन एवं रख रखाव के लिए कलेक्ट दीपक सोनी ने एसडीएम बलौदाबाजार को समिति बनाने के निर्देश दिए है। आडिटोरियम का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला खनिज न्यास की मदद से लगभग 636.72 लाख रूपये से किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments