Friday, April 4, 2025
Homeअंबिकापुरकोयला चोरी करने के मामले में सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक...

कोयला चोरी करने के मामले में सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को किया गिरफ्तार

लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा खुली खदान से रोजाना स्थानीय ग्रामीणों और बाइकर्स की मदद कोल माफिया बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी कर मोटी कमाई करते हैं। वहीं शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए की छती पहुंच रहे हैं। शिकायत पर सरगुजा पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर लखनपुर उदयपुर पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह अमेरा खुली खदान से कोयला चोरी करने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल और साइकिल जप्त कर थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।लेकिन सरगुजा पुलिस के पहुंच से कोल माफिया दूर है। सरगुजा पुलिस इन बड़े कोल माफियाओ के खिलाफ कब तक कार्यवाई करती है यह तो देखने वाली बात होगी।मिली जानकारी के मुताबिक अमेरा एसीसीएल प्रबंधन की शिकायत की गई। लखनपुर उदयपुर पुलिस और एसईसीएल कि संयुक्त टीम ने एसईसीएल अमेरा खुली खदान के सीमा पर स्थित ग्राम कटकोना पहुंचकर अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर परिवहन करने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है संयुक्त टीम ने मौके से कोयला, साइकिल, मोटरसाइकिल वाहन जप्त कर लखनपुर थाने लाया गया है। गौरतलब है कि एसईसीएल सुरक्षा प्रभारी मो रिजवान खान के द्वारा कोयला चोरी के मामले में पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है। पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम ने बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती है। भनक लगते ही बड़े कोल माफिया बचकर निकल जाते हैं।

कोल माफिया पुलिस की पहुंच से दूर

अमेरा खुली खदान से कोयला चोरी के मामले में स्थानीय ग्रामीण ही मौके से पकड़े जाते हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही बड़े कोल माफिया बचकर निकल जाते हैं। जब तक इन बड़े कोल माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होगी तब कोयला चोरी का यह सिलसिला जारी रहेगा। शासन प्रशासन को चाहिए कि इन बड़े कोल माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि कोयला चोरी पर अंकुश लग सके।

ग्रामीणों और बाइकर्स को आगे कर कोल माफिया कोयला चोरी लिप्त

कोल माफिया के द्वारा स्थानिय ग्रामीण और बाइकर्स गैंग को आगे करके कोयला तस्करी करते हैं।उनके माध्यम से ईट भट्टे और अन्यत्र स्थान पर कोयला एकत्रित कर रात के अंधेरे में पिकप ट्रकों में कला परिवहन का दूसरे राज्यों में भी बेचा जाता है । यही नहीं इन कोल माफियाओं द्वारा लखनपुर, बिश्रामपुर, दरिमा, अंबिकापुर क्षेत्र में संचालित चिमनी और अवैध गमले भट्ठे को कोयला बेचकर गाड़ी कमाई की जा रही है।

यह भी पढ़े :Tatapani Mahotsav 2025: छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी रंगों से सजेगा सांस्कृतिक उत्सव, गरिमा दिवाकर से अक्षरा सिंह तक देंगे धमाकेदार प्रस्तुति

शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए की क्षति

बाहरी और स्थानीय स्तर के कोल माफिया मिलकर कई माह से कोयला चोरी कराकर शासन को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है। कोल माफियाओं के द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपए का चोरी का कोयला बेचा जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments