Friday, April 4, 2025
Homeअंबिकापुररासेयो का राज्य स्तरीय सात दिवसीय शिविर आयोजित,शिविर में राज्य के नौ...

रासेयो का राज्य स्तरीय सात दिवसीय शिविर आयोजित,शिविर में राज्य के नौ विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक शामिल

अंबिकापुर: नगर के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय केशवपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष  आवासीय शिविर का आयोजन  गया है। जिसमें   संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ के कुल नौ विश्वविद्यालय के स्वयं सेवक और कार्यक्रम अधिकारी शामिल हैं।

21 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले इस आवासीय शिविर का आयोजन  रासेयो निदेशक  डॉ नीता बाजपेयी, संयोजक डॉ एस. एन. पाण्डेय एवं सह संयोजक श्रद्धा मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। शिविर के दूसरे दिन सुबह योग प्राणायाम एवं पीटी  किया गया। तत्पश्चात  परियोजना कार्य के तहत स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय परिसर एवं छात्रावास परिसर की साफ सफाई की गई।जिसके तहत कचरा का निपटान किया गया और गंदे पानी हेतु सोखता बनाए गए।

बौद्धिक परिचर्चा सत्र  में  रायपुर के नीलम सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा और राष्ट्रीय सेवा योजना का दायित्व समान है समाज में व्याप्त सामाजिक और पर्यावरण से संबंधित दोष को दूर करना हमारा दायित्व है, उन्होंने  पर्यावरण से संबंधित  समस्या पॉलिथीन ,पेड़ों की कटाई और  पानी की समस्या से निपटने हेतु लोगों को जागरूक करने को कहा।उन्होंने अपने फाउंडेशन के द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में निवासरत लोगों  के जीवन स्तर में सुधार हेतु किए प्रयासों के बारे में बताया। साथ ही पर्यावरण  को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली ईद एवं अन्य त्यौहार मनाए जाने की बात कही।

कार्यक्रम में अंबिकापुर के अधिवक्ता और आरटीई एक्टिविस्ट डॉ डीके सोनी ने वाहन चलाने से संबंधित अहर्ता और उससे जुड़े कानून, पोस्को कानून एवं अन्य व्यावहारिक कानून से संबंधित जानकारी से स्वयंसेवकों को अवगत कराया।  उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के उपयोगिता एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
तत्पश्चात स्वयंसेवकों के बीच  नशा मुक्त समाज, स्वस्थ जीवन की पहली सीढ़ी, डिजिटल साक्षरता, 21वीं सदी की अनिवार्यता, डिजिटल इंडिया अवसर और चुनौतियां, डिजिटल तकनीक वरदान या अभिशाप जैसे विषयों पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता कराया गया।बाद में देशी खेल सत्र का आयोजन किया गया जिसमें रस्साकशी, रुमाल झपट्टा और रिले रेस जैसे खेल हुए।सांध्य कालीन सत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय वार अपने-अपने क्षेत्र के कला-संस्कृति का प्रदर्शन नृत्य,गायन एवं नृत्य नाटिका जैसे विधाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। सत्र में मंच संचालन गौतम सूर्यवंशी, समीक्षा चंद्राकर ने किया।स्थानीय व्यवस्था में सरगुजा  जिला संगठन के  खेमकरण अहिरवार कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी, विनितेश गुप्त, रीता गिरी, राकेश राय,  सुनील चक्रधारी, सुनीता दास के साथ समस्त रासेयो टीम व स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments