Friday, April 4, 2025
Hometechक्या आप भी Smartphone कवर में रखते हैं नोट या ATM कार्ड?...

क्या आप भी Smartphone कवर में रखते हैं नोट या ATM कार्ड? गर्मी में ये गलती पड़ेगी भारी

डेस्क: स्मार्टफोन आज के समय में डेली रूटीन लाइफ का हिस्सा बन चुका है। बिना स्मार्टफोन के हम कुछ घंटे भी नहीं रह सकते हैं। आज हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल कई बार देखा गया है कि लोग स्मार्टफोन के कवर के पीछे नोट, एटीएम या फिर मेट्रो कार्ड रखे रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी के सीजन में यह आदत आपके फोन और खुद आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

गर्मी के सीजन में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में ओवर हीटिंग और ब्लास्ट की खबरें अक्सर आती रहती हैं। ऐसी घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा कारण गैजेट्स और होम एप्लायेंसेस को लापरवाही से इस्तेमाल करना है। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि लोग फोन में के कवर के पीछे 100, 200 या फिर 500 रुपये का नोट रखे रहते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही इस आदल को बदल डालें।


दरअसल स्मार्टफोन के कवर के पीछे लोग नोट इसलिए रखते हैं कि इमरजेंसी पड़ने पर ये पैसे काम आ जाएंगे। लेकिन, यह गलती पूरे फोन को नुकसान पहुंचा सकती है। इतना ही नहीं नोट या फिर एटीएम कार्ड रखने की वजह से फोन में ब्लास्ट भी हो सकता है। गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में हीटिंग काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कवर के पीछे नोट या फिर ATM रखने से स्मार्टफोन की हीट ठीक से रिलीज नहीं हो पाती और इससे ब्लास्ट की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

जब हम फोन से कोई नॉर्मल काम करते हैं तो इतना फर्क नहीं पड़ता लेकिन, जब गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो यह गलती बहुत भारी पड़ सकती है। हैवी टास्क वाले काम के समय में फोन की प्रोसेसिंग काफी तेज हो जाती है और हीट भी काफी निकलती है। फोन से निकलने वाली गर्माहट का सीधा असर फोन के बैक पैनल पर ही पड़ता है। लेकिन, जब आप उसमें कागज, नोट या फिर एटीएम रख देते हैं तो हीट बाहर नहीं निकल पाती।

फोन के बैक कवर में किसी भी तरह की चीज रखने से वह एक एक्स्ट्रा लेयर बना देती है जिसकी वजह से फोन की गर्माहट बाहर निकलने की बजाय फोन के अंदर ही रह जाती है। धीरे-धीरे यह गर्माहट इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि फोन ठीक से काम करना बंद कर देता है और साथ ही कई बार ब्लास्ट भी कर जाता है। अगर आप भी फोन के बैक कवर में ऐसी चीजें रखते हैं तो तुरंत हटा लें। आपको बता दें कि बैक कवर में इस तरह की चीजें रखने से कई बार नेटवर्क कनेक्टिविटी में भी दिक्कत आती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments