पलामू: पलामू में दाह संस्कार के लिए शव ले जा रहे लोग अचानक अर्थी को रास्ते में ही छोड़ कर भागने लगे. शव यात्रा में शामिल लोगों को श्मशान के बजाय अस्पताल जाना पड़ा. दरअसल, दाह संस्कार में जा रहे लोगों पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. कंधे पर अर्थी ले जा रहे लोगों ने अर्थी को रास्ते पर रख दिया और मधुमक्खियों से खुद को बचाने के लिए भागने लगे.
स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को अस्पताल पहुंचा गया. इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. दरअसल, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचम्बा में विनय सिंह की 80 वर्षीय मां कलावती कुंवर का निधन हो गया था. उनके दाह संस्कार के लिए परिजन अर्थी लेकर पैदल ही सोन नदी के जपला देवरी घाट पर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में कुसुआ गांव में कॉलेज गेट के पास अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसके बाद लोग अर्थी को जमीन पर छोड़ भागने लगे.
सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया. हालांकि, चिकित्सा उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है. दो लोग ज्यादा जख्मी थे, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं. घटना की सूचना पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. उधर, शव यात्रा में शामिल ज्यादातर लोगों के जख्मी होने के बाद शेष लोग अर्थी को लेकर मुक्ति धाम पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया.