The Chief Minister presented the budget of Chhattisgarh’s young students and trust of every section, this is the budget of light in education
अंबिकापुर- एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट मुख्यमंत्री ने सदन में पेश किए ये बजट छात्रों युवा के लिए उनके भरोसे का बजट है बेरोजगार युवाओं को जनघोषणा पत्र के वादों को पूरा करते हुए 2500 रू बेरोजगारी भत्ता के साथ प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज 101 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छात्रों को राज्य संरक्षित धरोहरों के दर्शन ,खेल को बढ़ावा देना ये शिक्षा और खेल में प्रकाश डालने वाला बजट है आज सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के लिए न्याय वाला बजट पेश किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाना सड़कों के लिए राशि देना कन्या विवाह में 25 से 50 हजार , आवास योजना में राशि देना पटकारो को मकान के लिए 25 लाख लोन देना ये सब आम जनमानस के हित का बजट है ये बजट धरातल में रहने वालो को ध्यान में रख के बनाया गया बजट है इसमें पूर्व में भाजपा सरकार का बजट आशामानी हवा हवाई बजट होता था धरातल पर उसका कोई सरोकार नहीं होता आज ये कांग्रेस सरकार का बजट आसमान को नही जमीनी बजट है मुख्यमंत्री जी ने आज सरगुजा की बनाई गई पेटी का उपयोग किया जिसमे बजट की प्रति लेकर सदन पहुंचे ये दर्शाता है को ये सभी छेत्र को ध्यान में रखा गया है