Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरब्रेकिंग: सरगुजा की धरती फिर हिली, इन जिलों में महसूस...

ब्रेकिंग: सरगुजा की धरती फिर हिली, इन जिलों में महसूस किए भूकंप के झटके,5.0 रही भूकंप की अनुमानित तीव्रता

ब्रेकिंग: एक बार फिर हिली सरगुजा, इन जिलों में महसूस किए भूकंप के झटके,5.0 रही भूकंप की अनुमानित तीव्रता

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अम्बिकापुर और सूरजपुर बलरामपुर व कोरिया जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। 10:28 मिनट पर यह घटना हुई। ग्रामीण इलाकों में यह काफी स्पष्ट तरीके से महसूस किया गया। घरों में लगे सीट और खपरैल से तेज आवाज आने लगी। भूकंप की अनुमानित तीव्रता 5.0 रही है। यह सूरजपुर के भटगांव से 11 किमी की दूरी पर केंद्र था।

सरगुजा संभाग के बलरामपुर के राजपुर में भूकंप की कंपन 2 से 3 सेंकेंड तक महसूस किया गया।

कोरिया जिले में 10:29 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। गिरजापुर में भूकंप की कंपन 2 से 3 सेंकेंड तक महसूस किया गया।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व 22 व कल 23 मार्च को दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में बैक टू बैक भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। इस बीच आज सुबह 10.28 बजे सरगुजा जिला मुख्यालय में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये, जिला मुख्यालय अम्बिकापुर सहित सरगुजा संभाग के अन्य क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। लगभग 3 सेकेण्ड तक भूकंप से धरती कांपती रही जिससे लोग डरकर अपने घरों के बाहर निकल गये। इस घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments