कोरिया: एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के तहत अंतर उपक्षेत्रीय उपचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैकुण्ठपुर स्थित रेस्क्यू में हुए इस आयोजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया, इस प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रही महिलाओं की 2 टीमें प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र बनी रही। महिलाओं ने खदान में होने वाले हादसे से घायलों को जल्द से जल्द उपचार के लिए पहुंचाने के तरीके को दिखाया।
इस प्रतियोगिता में खदान में हादसा होने पर जल्द से जल्द उपचार के लिए टीम को रवाना होने से लेकर बचाव कार्य को प्रदर्शित किया गया, इस बीच खदान के अंदर उबड़ खाबड़ रास्ते, कभी ऊपर की ओर घायल को लेकर चलना, यह देखते हुए कहीं ऊपर से चट्टान न गिर जाए तो कभी गड्ढो के बीच से घायल को लेकर जल्द से जल्द एम्बुलेंस तक पहुंचाने को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जीएम सहित कई आला अधिकारियों के साथ सेफ्टी स्टाफ उपस्थित रहे।