छत्तीसगढ़ एसोसिएशन संघ द्वारा बेस्ट यूट्यूूबरों को किया सम्मानित ….विभिन्न जिलों से पहुॅचे यूट्यूबरों ने दिखाया प्रतिभा
यूट्यूबर ने अपनी अनुभव व संघर्ष को बताते हुए भावुक
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर यूट्यूबर एसोसिएशन संघ द्वारा 09 अप्रैल को गठन के पश्चात् पहली बार बिलासपुर स्थित श्याम इंटरनेशनल हाॅटल में बेस्ट यूट्यूबर अवार्ड (यूट्यूबर मीटअप) व सोशल मीडिया के ट्रैवेल वेलोग, मोटो वेलोग, कपल वेलोग, डेली लाइफस्टाइल वेलोग, न्यूज रिपोर्टर, सांग म्यूजिक, ट्राइबल कल्चर, एजुकेशन, मिक्स कंटेंट, पॉडकास्ट इंटरव्यू, मोबाइल कम्प्यूटर टेक्निक, फार्मिंग, बाइक, शॉट फिल्म, डिवोशनल, ब्यूटी टिप्स, मोटिवेशन,सोशल वर्क, विलेज लिटेस्टाइले, शार्ट वीडियो, रैप सांग, सीजी म्यूजिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले यूट्यूबरों को सम्मानित किया। इसके पूर्व एसोसिएशन संघ द्वारा प्रश्न उत्तरीय यूट्यूब से संबंधित सवाल जवाब भी किया गया। जिसमें अनेक लोगों ने अपनी यूट्यूब से संबंधित प्रश्न भी किया और उनका जवाब देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से पहुॅचें यूट्यूबरों ने अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन कर अपनी अनुभव व संघर्ष को याद करते हुए भावुक भी हुए।
विभिन्न जिले के यूट्यूबर हुए सम्मानित
जिले के तीन यूट्यूबर को सम्मानित किया गया। जिसमें मुंगेली के कोमल देवांगन, ग्राम फास्टरपुर के सुहाग बरले, विकासखण्ड पथरिया के राधा राजपूत को सम्मानित किया। इसी तरह अन्य जिले से दीपक पटेल, अजय गुप्ता, विनय राठिया, विनोद वर्मा, टेन सिंह, टिकेश वर्मा, कौशल गोस्वामी, शुभम कोशले, नरेश कुमार साहू, बहादुर साहू, हरिश साहू, हेंमत चंद्रा, धर्मराज वर्मा, हितेश कुमार, याशिका बंसल, शिवंद साहू, ब्रजराज रजक, वैभव सिंह, लखन, ललिता साहू को यूट्यूब अवार्ड से सम्मानित हुए है।
समाज को जागरूक करने में यूट्यूबरों को विशेष योगदान
समाज को जागरूक करने में यूट्यूबरों को विशेष योगदान रहा है। यूट्यूब वर्तमान समय में यूट्यूबर की संख्या काफी इजाफा हो गया है और यूट्यूब में अगर कोई वीडियो अपलोड होते हैं तो सबसे पहले लोगों का ध्यान उस पर जाता है यही वजह है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दौर में भी यूट्यूब का जो है प्रचलन तेजी से बढ़ रहे हैं और हर एक छोटे से बड़े कार्यक्रमों में यूट्यूब का प्रसारण लोग करवाना चाहते है।
युवाओं में यूट्यूब को लेकर भारी क्रेज
वर्तमान समय में युवाओं में यूट्यूब पर लेकर भारी क्रेज देखा जा रहा है, पढ़ने वाले युवा हो या फिर अन्य काम में लगे लोगों के पास टीवी देखने के लिए समय नहीं है अखबार पढ़ने के लिए समय नहीं है यही वजह है कि यूट्यूब आसानी से मोबाइल में उपलब्ध हो जाता है जिसके चलते लोग आसानी यूट्यूब चैनल को आसानी से देख पाते हैं जिसके चलते युवाओं में खासकर क्रेज देखा जा रहा है।
युवा पीढ़ी के लिए बेहतर विकल्प बन गया है यूट्यूब
वर्तमान समय में यूट्यूब सोशल मीडिया का एक सबसे पावरफुल सेक्टर आज के युवा पीढ़ी के लिए हो चाहे वह बुजुर्ग वर्ग के लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है, आदान-प्रदान चाहे वह विचारों का हो चाहे वह नई जानकारियों का हो उसको लेकर छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है वह वाकई उसके हकदार है क्योंकि उन्होंने मेहनत की है ज्यादातर देखने मिल रहा कि सोशल मीडिया में आपको कॉपी पेस्ट वाली चीजें ज्यादा मिलेंगे जो किसी के विचारों को चुरा लेते हैं या उन विचारों को एडिट करके थोड़ा सा अपना बना लेते हैं पर जो वाकई यूट्यूब पर हैं जिन्होंने जो मेहनत की है और जो नई-नई रोचक जानकारियों को लेकर जाते हैं चाहे वह समाचार का माध्यम हो या फिर किसी भी माध्यम हो वह वाकई में उनके लिए तो है ही और लोगों के लिए भी जानकारी और जागरूकता के लिए बेहद जरूरी है और कर भी रहे हैं आज की समय में लोगों के पास समय नहीं है, वह अधिक से अधिक जानकारियों को लेकर कर लो दुनिया मुठ्ठी में जितने भी कहा वह वाकई सही कहा क्योंकि अब आप हमारे हाथ में वह दुनिया की हर हर एक जानकारियां हैं और छत्तीसगढ़ की प्रतिभा और छत्तीसगढ़ में एक अहम भूमिका निभा रहे है। इस अवसर पर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष दीपक पटेल, सचिव कौशल गोस्वामी, कोषाध्यक्ष ब्रजराज रजक, उपाध्यक्ष नरेश साहू, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत चंद्रा, हरिशचंद्र निर्मलकर, त्रिवेंद्र कुमार पटेल, कंचन देवांगन, सलाहकार अभिषेक ठाकुर, विधिक सलाहकार विनोद राज मसीह और सोशल मीडिया के प्रचार प्रसार के कार्य के लिए मुंगेली जिले के यूट्यूबर कोमल देवांगन मुंगेलिहा को विशेष योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि यूट्यूबर मिलन समारोह मीटप छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के सरगुजा क्षेत्र में कंचन देवांगन एवं उनके टीम द्वारा आगामी दिनों में रखने की बात कहीं है।