कलेक्टर की पहल पर बेसहारा दो बच्चों का ट्रैवल हॉस्टल में कराया दाखिला,बच्चों के नाना नानी के खुशी से खिल उठे चेहरे
अंबिकापुर: सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार की पहल पर बेसहारा दो बच्चों का ट्रैवल हॉस्टल में दाखिला कराया गया है, साथ ही शासन की ओर से चलने वाली सारी योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किया है ,जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, दरअसल सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन लगाकर जिलेभर से आने वाले लोगों की समस्याओं से अवगत होते हैं इसी क्रम में आज लगे जनदर्शन में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 70 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए वही जिले के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लोसंगा के फिलमोन कुजूर अपने नाती और नतनी का हॉस्टल में दाखिला कराने की मांग कर जनदर्शन में पहुंचे थे जहां परिजनों ने बताया कि बच्चों के माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है और उनकी स्थिति देनी है जो खुद घर का गुजर बसर बमुश्किल कर पाते हैं ऐसे में बच्चों को पढ़ाना और अच्छी शिक्षा देना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने तत्काल दोनों बच्चों का दाखिला ट्राईबल हॉस्टल में कराने का आदेश देते हुए शासन की योजनाओं का लाभ भी बच्चों को मिल सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है, बच्चों का दाखिला हॉस्टल में हो जाने के बाद बच्चों के नाना नानी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली जहां बच्चों के नाना नानी के द्वारा कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आभार जताया है इसके साथ ही जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर की पहल पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों और हाट बाजारों में पेयजल की व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिससे लोगों को भीषण गर्मी में शीतल पेयजल की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।