Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरचिकित्सकों ने मासूम को दोबारा रोशनी देकर जीवन कर दिया रंगीन,20 दिनों...

चिकित्सकों ने मासूम को दोबारा रोशनी देकर जीवन कर दिया रंगीन,20 दिनों पूर्व से बच्ची को दिखाई देना हो गया था बंद 

चिकित्सकों ने मासूम को दोबारा रोशनी देकर जीवन कर दिया रंगीन,20 दिनों पूर्व से बच्ची को दिखाई देना हो गया था बंद

 

 

अंबिकापुर: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग के चिकित्सकों ने एक मासूम के जीवन को दोबारा रोशनी देकर रंगीन कर दिया है।

 

दरअसल शहर के घुटरापारा निवासी 9 वर्षीय गायत्री यादव आंखों की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। परिजनों की माने तो उपचार के 20 दिनों पूर्व से बच्ची को दिखाई देना बंद हो गया था। मासूम के आंख की रोशनी चली जाने की वजह से एक तरफ जहां वह खुद तकलीफों का सामना कर रही थी वहीं दूसरी ओर परिजन बच्ची की भविष्य को लेकर भी चिंतित थे। परिजन पीड़ित बच्ची को नीति अस्पताल लेकर गए लेकिन बीमारी का पता नहीं चल सका। जबकि निजी अस्पताल के चिकित्सक पीड़ित बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर रहे थे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजन अपनी बेटी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग लेकर पहुंचे। वही जब नेत्र विभाग के चिकित्सकों ने बच्ची के बीमारी को डायग्नोज किया तो परिजनों की उम्मीद जगी। जबकि चिकित्सकों द्वारा 3 दिन तक बच्ची का उपचार किया गया। वही तीन दिनों के उपचार उपरांत एकबार फिर से गायत्री यादव के आंखों की रोशनी वापस लौट आई है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments