Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला 

कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला 

  1. कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने पूरा मामला

 

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के भाषणों में हमेशा सुना जाता है कि प्रदेश में अमन चैन क़ायम है. यहां अपराध का ग्राफ गिरा है, लेकिन सूरजपुर (Surajpur) की एक घटना के बाद ये साफ हो गया है कि 15 साल सत्ता से बाहर रहे कांग्रेस नेता जब से सत्ता में आए हैं, वो ऊलजलूल की बयानबाजी करते हैं. या फिर सत्ता के नशे में कानून को अपने हाथ में लेते देखे जातें हैं. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर में देखने को मिला . यहां एक कांग्रेस विधायक का प्रतिनिधि पुलिस अधिकारी को मारता पीटता और गाली गलौज देकर धमकी देता सुना गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सूरजपुर जिले के विश्रामपुर एसईसीएल क्षेत्र में अपनी उच्च शिक्षा के लिए मशहूर डीएवी स्कूल संचालित है. इसमें कल एसईसीएल कर्मियों के बच्चों से बची कुछ सीटों में गैर एसईसीएल कर्मचारियों बच्चों की दाखिला प्रकिया चल रही थी. गुरुवार को इसके लिए लॉटरी निकलने वाली थी, लेकिन इस दाखिले के लिए ये शर्त थी कि इस लॉटरी सिस्टम में वही बच्चे हिस्सा ले पाएगें, जिनके अभिवावकों ने एसईसीएल के घरों में कब्जा न किया हो और एसईसीएल की जमीन पर माकान या दुकान ना बनाई हो. इस नियम और शर्त का विरोध करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीएवी स्कूल पर धावा बोल दिया और प्रिंसीपल ऑफिस में घुसने की कोशिश की. इस दौरान वहां काफी संख्या में तैनात पुलिस बल तैनात था. पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को रोका. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता एडीवी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन इस नारेबाजी के बीच जो घटा वो अपराध हो गया.

 

 

एनएसयूआई के लोग अपने आंदोलन में भिड़े हुए थे. इस भीड़ में विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बॉबी की इंट्री हुई. अपने कारनामों के लिए पहले से चर्चित सुनील भीड़ से आगे पुलिस वालों के समीप पहुंचा, तो उन्हें हेड कॉन्सटेबल दरशलाल देवांगन ने रोका. फिर किया था बॉबी आग बबूला हो गया. इसके बाद उसने हेड कॉन्सटेबल का गिरेबान और गला पकड़ा और गाली देने लगा. इसको देख विश्रामपुर थाना प्रभारी के डी बनर्जी और जयनगर के एएसआई ने बीच बचाव किया. अपनी आदत से मजबूर बॉबी ने उनके साथ भी गाली गलौज की. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी अंजान सख्स ने बना लिया. जिसमें बॉबी अग्रवाल साफ- साफ गाली देते और हाथापाई करते नजर आ रहा है.

 

मंगलवार की इस घटना के बाद विश्रामपुर थाना में पदस्थ हेड कॉन्सटेबल आरक्षक दरशलाल देवांगन ने सुनील उर्फ बॉबी अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. थाना प्रभारी के डी बनर्जी ने बताया कि बॉबी अग्रवाल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और गाली गलौज समेत कई गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में प्रार्थी और गवाह के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments