Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरसीबीएसई बोर्ड में बेबी अफ़रीदा ने सरगुजा जिले में दूसरा और अपने...

सीबीएसई बोर्ड में बेबी अफ़रीदा ने सरगुजा जिले में दूसरा और अपने स्कूल में पहला स्थान लाकर जिले नाम किया रोशन 

सीबीएसई बोर्ड में बेबी अफ़रीदा ने सरगुजा जिले में दूसरा और अपने स्कूल में पहला स्थान लाकर जिले नाम किया रोशन

 

 

अंबिकापुर: अंबिकापुर शहर की छात्रा बेबी अफ़रीदा ने सरगुजा जिले में दूसरा और अपने स्कूल में पहला स्थान लाकर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है, छात्रा बेबी अफ़रीदा अंबिकापुर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल की 12वीं की मेधावी छात्रा है, वह बताती हैं कि वह प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी, बेबी अफ़रीदा को अपने घर में माता पिता और भाई बहनों का अच्छा सपोर्ट मिला साथ ही स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल का भी अच्छा सपोर्ट रहा जिसके कारण आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं,

 

 

बेबी अफ़रीदा बताती है उनके भाई बहन भी पढ़ाई में रुचि रखते हैं जिसके कारण भी बेबी अफ़रीदा की पढ़ाई बहुत अच्छे से हो पाई है बेबी अफरीदी के पिता मोहम्मद मुनीर अहमद शासकीय कर्मचारी हैं एवं माता गृहिणी हैं, बेबी अफ़रीदा चार भाई बहनों में सबसे छोटी हैं।बेबी अफ़रीदा ने पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी एक संदेश दिया है कि वह लगातार मेहनत करके पढ़ाई करें लगातार पढ़ाई करने से ही सफलता मिलेगी,मेहनत ही सफलता की कुंजी है जिसका पालन कर वो आज अपने मां-बाप सहित पूरे जिले का नाम रोशन कर रहीं है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments