Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरभू-माफियाओं का गढ़ बना सरगुजा, कांग्रेसी नेता सहित अन्य के खिलाफ जमीन...

भू-माफियाओं का गढ़ बना सरगुजा, कांग्रेसी नेता सहित अन्य के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़े का मामला दर्ज

भू-माफियाओं का गढ़ बना सरगुजा, कांग्रेसी नेता सहित अन्य के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़े का मामला दर्ज

अंबिकापुर – गरीब दलितों की सरकार कहे जाने वाली कांग्रेस सरकार के राज में आदिवासियों के जमीन को फर्जी तरीके से बेचा जा रहा है, शायद कांग्रेस के राष्ट्रीय मुखिया राहुल गांधी ऐसे छत्तीसगढ़ की कल्पना अभी नहीं किए होंगे।

सीतापुर विधानसभा में मंत्री अमरजीत भगत के निज सचिव द्वारा शासकीय जमीन फर्जीवाड़े के केस में फरार चल रहे है, ठीक उसके बाद सरगुजा इन दिनों भू-माफियाओं के गिरफ्त में आने से सुर्खियां बटोर रहा है, ज़मीन फर्जीवाड़ा यहां आम बात हो गई है, वैसे तो सैकड़ों फर्जीवाड़े के मामले थाने से ही निपट जाते हैं पर एकाध मामला गाहे-बगाहे प्रकाश में आ ही जाता है। यह मामला इसलिए तुल पकड़ लिया क्यूंकि मामले में आरोपी सरगुजा के कद्दावर मंत्री टी० एस० सिंह देव का बेहद करीबी युवा कांग्रेसी नेता है, उस पर सरगुजा पुलिस ने आदिवासी जमीन फर्जीवाड़े का अपराध दर्ज कर लिया है।

 

 

उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने शहीद वीरनारायण वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है। दरअसल अंबिकापुर मायापुर घुटरापारा, चांदनी चौक की रहने वाली सुबासो बाई पति स्व० रामलाल और सुबासो कि पुत्री मालती ने कोतवाली थाना में आकर शिकायत दिया कि मायापुर स्थित भूमि खसरा न 253/4 की लगभग 20 डिसमिल जमीन को फर्जी तरीके से भू-माफियाओं ने जमीन दूसरे के नाम करा लिया है, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की वहीं जांच में पाया कि पीड़िता के 20 डिसमिल जमीन को फर्जी तरीके से भू-माफियाओं ने मिलकर देवी राम के नाम करा लिया है।

पीड़िता की शिकायत सही पाए जाने पर देवी राम पिता फौद राम, निवासी मायापुर, अम्बिकापुर, दिनेश बारी निवासी चांदनी चौक, अम्बिकापुर, कांग्रेसी युवा नेता सतीश बारी निवासी चांदनी चौक, अम्बिकापुर, वही दीपक निवासी घुटरा पारा, अम्बिकापुर और अन्य के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी करने के मामले में एफ आई आर दर्ज कर लिया है, भू-माफियाओं ने पीड़िता की जमीन को यह कह कर नाम करा लिया था कि पीड़िता सुबासो बाई के स्वर्गीय पति रामलाल निःसंतान है।

पुलिस के जांच में यह पाया कि स्व रामलाल कि दो पत्नियां थी, लेकिन एक पत्नी कि सालों पहले मौत हो गई, वही मृतक पत्नी से एक संतान रवि शंकर चेरवा है, जबकि दूसरी पत्नी से पांच बेटी है, भू-माफियाओं ने पूरे दस्तावेज में यह साबित किया था कि जमीन स्वामी की कोई संतान नहीं है, ऐसे में जमीन मृतक रामलाल के चचेरे भाई के नाम करा लिया गया।

पुलिस ने यह भी बताया है कि चांदनी चौक निवासी कांग्रेसी पार्षद सतीश बारी के यहां काम करने वाले देवी राम के नाम जमीन फर्जी रूप से करा लिया गया है, इधर पुलिस के जांच में वंश वृक्ष में कूट रचना करना पाया गया, जिस पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 तहत अपराध दर्ज कर लिया है, वही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

परिजनों का आरोप…

अभी तो सिर्फ एक मामले में अपराध दर्ज किया गया है हमारी तो सारी जमीन लुट गई है। उसमें अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है, कई जगह में तो अवैध निर्माण भी हो रहा है। इसकी अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई है, और ना ही इसके खिलाफ कोई कार्यवाही हुई है। बल्कि मेरे परिवार वालों को केस वापस लेने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कांग्रेसी युवा नेता सतीश बारी के ऊपर आरोप लगाते हुए आदिवासी परिवार ने कहा कि सिर्फ मेरा ही जमीन नहीं यदि सही से जांच की जाए तो भू-माफिया की तरह यह जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में काम किया है।

जानकारों का कहना…

छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेश को इसलिए सत्ता में लाई की यहां के जनता का भला होगा पर यहां तो उल्टी गंगा ही बह रही है।

उक्त आदिवासी जमीन फर्जीवाड़े मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जानी थी पर ऐसा नहीं किया गया है, ऐसा ना करना पुलिस के कार्यवाही पर जरूर सवालिया निशान उठता है। क्या मंत्री अपने इर्द-गिर्द ऐसे धूमिल छवि वाले कांग्रेसी नेताओं को फिर से आने वाले चुनाव में मौका देंगे?

कार्यवाही होती है या खानापूर्ति…

आदिवासी जमीन फर्जी वाले मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, कार्यवाही में देखना यह भी लाजमी होगा कि अब कांग्रेस के आलाकमान कांग्रेसी पार्षद व युवा नेता के ऊपर क्या कार्यवाही करती है?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments