अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने आईपीएल सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक लाख तेरह हजार रूपय व छह नग मोबाइल जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले संदिग्धो पर नजर रखी जा रही थी, एवं ऐसे संदेहियों पर मुखबीर तैनात किये गए थे।इसी दौरान विशेष टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि आईपीएल मैच के दौरान शहर में कुछ संदिग्धों द्वारा स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आई.डी. का इस्तेमाल कर वर्तमान में चल रहे किक्रेट मैच में ऑनलाईन सटटा खेल रहे हैं एवं एजेंट के रूप में अन्य संदिग्धों द्वारा ऑनलाइन बैटिंग कराया जा रहा है, सुचना परा त्वरित कार्यवाही करते हुए बस स्टेण्ड अम्बिकापुर एवं चोपडापारा चौपाटी के पास संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम तुलसी अग्रवाल आत्मज बी. डी. अग्रवाल साकिन अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, सतीश मिश्रा आत्मज स्व. रामलखन मिश्रा साकिन देवीगंज रोड अम्बिकापुर एवं सतीश अग्रवाल आत्मज राजकुमार अग्रवाल साकिन नवापारा अम्बिकापुर होना बताये जो आरोपियों द्वारा घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने मोबाईल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर हार जीत का दाव लगाकर सटटा खेलने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया तो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल जप्त किया गया है।
इसी क्रम मे विशेष पुलिस टीम को स्थानीय स्तर पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर लोगों से रूपये कलेक्शन कर मैच पर हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाइन बैटिंग कर एजेंट के रूप में कार्य करने वालो की सुचना प्राप्त हुई थी. सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अर्जुन यादव आत्मज रामचंद्र यादव साकिन डेयरी फार्म रोड गांधीनगर एवं आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल आत्मज सतीश अग्रवाल साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म ऐप पर आईडी के द्वारा सट्टा पट्टी एजेंट के रूप में कार्य कर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।