Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़इस कॉलेज के छात्र मोबाइल में किताब डाउनलोड कर दे रहे थे...

इस कॉलेज के छात्र मोबाइल में किताब डाउनलोड कर दे रहे थे एग्जाम, कुलपति की टीम ने दबोचा… पढ़े खबर

दुर्ग: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के इस समय सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं। इस परीक्षा में जमकर नकल प्रकरण सामने आ रहे हैं। वैशाली नगर कॉलेज में तो परीक्षार्थियों को मोबाइल अलाऊ कर दिया गया। इससे छात्र पूरी की पूरी मैथ की किताब मोबाइल में डाउनलोड करके ले गए। वह मोबाइल से देखकर पेपर सॉल्व कर रहे थे। तभी कुलपति की टीम ने उन्हें धर दबोचा।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में जांच करने के लिए कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा की टीम हर दिन निकल रही है। हर दिन की तरह वो बुधवार भी सभी कॉलेजों का दौरा करने निकली। टीम वैशालीनगर कॉलेज पहुंची तो वहां चौकान वाला प्रकरण मिला। यहां तृतीय सेमेस्टर की गणित की परीक्षा चल रही थी। जैसे ही कुलपति की टीम परीक्षा हाल पहुंची, छात्र हड़बड़ाने लगे और कुछ छिपाने की कोशिश करने लगे। टीम यह देखकर छात्रों के पास गए तो देखा कि उनके पास मोबाइल फोन है। मोबाइल चेक करने पर उसमें पीडीएफ फार्मेट में पूरी किताब डाउनलोड मिली। वो छात्र उसी से देखकर पूछे गए सवालों के उत्तर लिख रहे थे। टीम ने दोनों छात्रों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।


कॉलेज स्टॉफ को जारी किया गया नोटिस

कुलपति ने यह सब देख काफी नाराजगी जताई। उन्होंने वैशाली नगर कॉलेज के परीक्षा स्टॉफ और प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूछा कि कक्ष निरीक्षक के रूप में किसकी ड्यूटी लगाई गई है? उपस्थित केंद्राध्यक्ष ने जवाब दिया कि सहायक प्राध्यापकों की। फिर उन्होंने कक्षा में मोबाइल लेकर बैठने पर सवाल उठाया। इस लापरवाही के लिए डीयू ने संबंधित कॉलेज से पूरी जानकारी मांगी है। इसके साथ संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। जवाब व जानकारी मिल जाने के बाद आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments