Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसरगुजा टॉपर्स को मिली हेलीकॉप्टर जॉयराइडिंग, खुशी और उत्साह से भरे छात्रों...

सरगुजा टॉपर्स को मिली हेलीकॉप्टर जॉयराइडिंग, खुशी और उत्साह से भरे छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किया धन्यवाद

अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप टेन के लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले छात्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा राजधानी रायपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराई गई। हेलीकॉप्टर की सवारी करके आए बच्चों के उत्साह और खुशी देखते ही बन रही है।

गौरतलब है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराने की घोषणा की थी, जिसे पूरा करते हुए शनिवार को राजधानी रायपुर में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप टेन की लिस्ट में शामिल छात्रों को हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराया गया। इसमें सरगुजा संभाग के भी तीन छात्र शामिल हुए।

जॉयराइड के बाद तीनों छात्र राजधानी रायपुर से शिक्षा मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे जहां स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम और बच्चों का स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम ने बताया मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले 88 छात्रों को रायपुर में हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सैर कराई गई है जिसमें संभाग से सरगुजा जिले के भूपेंद्र खेस्स और वंशिका गुप्ता तथा सूरजपुर के एक छात्र किशोर रजवाड़े शामिल हैं। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे ने हेलीकॉप्टर राइडिंग से लौटे छात्रों के साथ अन्य छात्रों को बेहतर पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रोत्साहन मिलने की बात कही। हेलीकॉप्टर राइड के बाद छात्रों ने बताया कि पढ़ाई की लगन और कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया गया है। दसवीं की परीक्षा में टॉप करने के बाद राजधानी रायपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की। रायपुर से अंबिकापुर तक शिक्षा मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर अंबिकापुर पहुंचे हैं, जो एक सपने के पूरा होने जैसा है, जिसके लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल और छत्तीसगढ़ शासन का धन्यवाद व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments