Sunday, April 20, 2025
Homeअंबिकापुरबकरे के आंख ने ले ली अधेड़ की जान, जानिए कैसे

बकरे के आंख ने ले ली अधेड़ की जान, जानिए कैसे

सूरजपुर।शराब का नशा और तुर्रा कबाब की भूख ने अधेड़ की जान ले ली।बीती रात की यह वाक्या पर्री की है।जहाँ रामानुजनगर ब्लाक के मदनपुर का रहने वाले बागर साय पिता बितू राम उम्र लगभग 50 वर्ष खोपा धाम से बकरे का सिर लेकर अपने परिजनों के साथ आया और पर्री में शराब पीकर वही बकरे की मांस पकाने की तैयारी की जाने लगी इसी बीच वह जब शराब के सुरूर में आया तो अधपका मांस को चाव से खाने भीड़ गया।परिजनों ने मना भी किया कि पकने दे पर सुरूर में उसे कुछ सुझा नही और बकरे की आंख को जैसे ही निगला कि वह गले मे जाकर फंस गया। देखते देखते वह अकबक कर तड़पने लगा। परिजन कुछ समझ पाते इसके पहले उसने दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन उसे जिला स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद पर डॉक्टर ने बताया कि बागर सिंह की मौत कच्चा मांस के रुप में बकरे की आंख खा लेने जिससे दम घुटने से हुई है। इसके साथ ही डाक्टर ने लोगों से कच्चा मांस नही खाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments