Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरमंत्री मोहन मरकाम पहुंचे बच्चों के बीच, पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ...

मंत्री मोहन मरकाम पहुंचे बच्चों के बीच, पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ जमीन पर बैठ की उनकी सुविधाओं पर बात, साथ किया भोजन भी* *एकलव्य आवासीय विद्यालय घंघरी में मरकाम ने बच्चों के लिए जरूरी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*

आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम मंगलवार को सरगुजा पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक में  योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री मरकाम एकलव्य आवासीय विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने इस दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं पहाड़ी कोरवा बच्चों के विशेष विद्यालय, घंघरी का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय में उपलब्ध समस्त सुविधाओं का स्वयं जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मरकाम ने बच्चों से सीधे संवाद किया। वे पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ जमीन पर ही बैठ गए और उनसे विद्यालय में मिल रही सुविधाओं पर बात करने लगे। बच्चों ने भी आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया और खुश होकर खुलकर उनसे बात की। मंत्री मरकाम के निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं ने अपने कबाड़ से जुगाड़ की प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया जिसकी उन्होंने काफी सराहना की। दो घंटे से भी ज्यादा उन्होंने यहां समय बिताया। आखिर में मंत्री मरकाम ने बच्चों के साथ भोजन भी किया।
मरकाम ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों की मांग पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देशित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments