अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक बार फिर विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई। यहां सड़क के अभाव में गर्भवती महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी। एंबुलेंस वाहन तो झेलेगी के सहारे ढोकर महतारी एक्प्रेस वाहन तक परिजन लाय। यह तस्वीर मैनपाट के ग्राम बिसरपानी के आश्रित ग्राम डूगु की बताई जा रही है।बारिश के दिनों में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।मैनपाट में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सक्रियता पर सवाल,सड़क नहीं इसलिए झलगी में ढोकर लाना पड़ा गर्भवती को, कई इलाक़े पहुँच विहीन है।