Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरहॉस्टल जाने वाले सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों को देखकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने...

हॉस्टल जाने वाले सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों को देखकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में गंगापुर स्थित घुमंतू हाॅस्टल (कन्या छात्रावास) जाने वाले सड़क में बड़े-बड़े गड्ढों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।यहां कई वर्षों से 100 सीटर वाला यह छात्रावास जहां 4 साल से लेकर 10 तक कि बच्चियां रहती हैं।ये बच्चियां गांव से शहर अपने माता-पिता से दूर इस हाॅस्टल में रहते हुए। पढ़ाई कर अपना भविष्य बनाने कि उम्मीद से यहां रह रहे हैं, किंतु बहुत दुखद की बात है कि इतने कम उम्र में इन्हें स्कूल जाते समय कीचड़ एवं पानी से भरे इन गड्ढों से होकर इन्हें स्कूल जाना पड़ता है। जिससे कई बार कीचड़ इनके कपड़ों में लग जाता है। और तो कई बच्चियां स्कूल जाते वक्त इन कीचड़ो में फिसल कर गिर भी गई हैं।

इन सभी समस्याओं को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिन्हा ने बताया कि यहां के सड़क को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराते हुए यहां सड़क को बनाने के लिए कहा भी गया परन्तु उनके तरफ़ से केवल आश्वासन ही मिला।और आज तक समस्या जस का तस है।
अंकुर सिन्हा जी ने यह भी कहा कि यदि इन छोटे बच्चियों से वोट मिलता तो कुछ नेता लोग अपनी राजनीती चमकाने यहां जरूर आते। मगर कम उम्र होने के कारण इन छोटी बच्चियां को अभी वोट देने का अधिकार नहीं है। इसलिए नेताओं को भी इनसे कोई मतलब नहीं है।

अंकुर सिन्हा ने कहा कि यदि इस सड़क को जल्द ही नहीं बनाया गया तो सभी के साथ वे नगर निगम का घेराव करेंगे।।

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे समाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिन्हा जी, अभिमन्यु साहु जी, आयुष सिन्हा, संस्कार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments