Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरसरगुजा में बारिश ने आवागमन कर दिया बाधित, जिला प्रशासन की अनदेखी...

सरगुजा में बारिश ने आवागमन कर दिया बाधित, जिला प्रशासन की अनदेखी से जनपद मुख्यालय का टूटा संपर्क

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से जनपद मुख्यालय से 3 से 4 गांव का संपर्क टूट गया है. जहां ग्रामीण अपने खर्चे से आने जाने के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

दरअसल सरगुजा संभाग में हो रही रुक-रुक कर बारिश ने ग्रामीण इलाकों के आवागमन को बाधित कर दिया है. जहां बतौली विकासखंड के करदना पहुंच मार्ग का पुल पहाड़ी इलाकों से गुजरने वाले पानी ने धराशाई कर दिया हैं. इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2008 में निर्माण किया गया था. लेकिन गुणवत्ता विहीन होने की वजह से यह पुल टूटकर गिर गया है. जिसकी वजह से जनपद मुख्यालय से 3 से 4 गांव का संपर्क टूट गया है. वही इस गांव के पढ़ने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.।

ग्रामीण वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अपना पैसा खर्चा कर आने जाने के लिए पुल के बगल में सड़क का निर्माण कर रहे हैं. लेकिन तेज बारिश हुई तो यह वैकल्पिक सड़क भी कोई काम का नहीं रह जाएगा. इधर इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कई बार जनपद मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय को पुल निर्माण के लिए निवेदन आवेदन दिया गया. बावजूद इसके किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है. अब देखना होगा कि इस पुल का निर्माण कब किया जाएगा और ग्रामीणों को जनपद मुख्यालय पहुंचने के लिए सुगम रास्ता मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments