Sunday, November 24, 2024
Homeदिल्लीvideo: किसान ने खेत की निगरानी के लिए लगाया CCTV कैमरा, खेतो...

video: किसान ने खेत की निगरानी के लिए लगाया CCTV कैमरा, खेतो से टमाटर चोरी होने पर परेशान था किसान

Bigul desk: टमाटर का नाम लेते ही हर इंसान की जुबां से एक ही बात निकलती है कि भई ये तो बहुत महंगा हो गया है। टमाटर के दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि आम आदमी इसे खरीदने से पहले एक बार सोचता जरूर है क्योंकि जितने रुपए में एक किलो टमाटर आ रहा है, उतनी कीमत में तो पूरे घर की सब्जी आ सकती है।



टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के बीच महाराष्ट्र के संभाजीनगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक किसान अपने खेत में टमाटर उगाता है और उसने अपने खेत से टमाटर को चोरी होने से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। ऐसे में अगर कोई भी उसके खेत से टमाटर चोरी करने की कोशिश करता है तो वह कैमरे में दर्ज हो जाता है। इसके अलावा कैमरे में सायरन की सुविधा भी है, जो किसी के खेत में घुसते ही बजने लगता है।

इस किसान का नाम शरद रावटे है और इसने अपने डेढ़ एकड़ खेत मे 70-80 हजार रुपए खर्च करके टमाटर तैयार किया है। बाजार में टमाटर की मंहगी कीमत के चलते रात के अंधेरे में लोग इस किसान के खेत से कच्चे टमाटर चोरी करके ले जाते थे। लगातार 10 दिन से ये चोरी हो रही थी। इससे परेशान होकर किसान ने खेत में 20 हजार खर्च किए और एक आधुनिक CCTV कैमरा लगाया। ये कैमरा पूरे डेढ़ एकड़ में टमाटर के खेत पर नजर रखता है।

ये सीसीटीवी कैमरा किसान के मोबाइल से भी जुड़ा है। जिससे वह हर वक्त अपने खेत पर नजर रख सकता है। खेत में किसी के भी घुसने पर इस सीसीटीवी में सायरन बजने की सुविधा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments