अंबिकापुर: सरगुजा वन मंडल में विश्व हाथी दिवस मनाया गया. इस दौरान सरगुजा जिले के सभी वन परिक्षेत्र के अधिकारी व फॉरेस्ट गार्ड उपस्थित हुए. इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हाथियों की मौजूदगी को लेकर एलीफेंट ट्रैकर के माध्यम से SMS हर मोबाइल तक पहुंचाने की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई. जिससे कि समय रहते हाथियों से लोगों को बचाया जा सके.।
सरगुजा जिले में हाथियों के द्वंद की वजह ग्रामीणों की जान बेवजह चली जाती है तो वही वन विभाग क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजे की राशि मुहैया करा देती हैं. लेकिन हाथियों के द्वंद से निजात पानी के लिए वन विभाग के पास अभी तक कोई ठोस कदम नहीं है. जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में बसे गांव हाथियों के चपेट में आते हैं और फसल सहित ग्रामीणों की मौत हो जाती है. वही वन विभाग अपने संसाधनों से ग्रामीणों को जागरूक करने सहित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं. वही आज पूरा विश्व भले ही विश्व हाथी दिवस मना रहा है. लेकिन इन हाथियों के लिए आज तक सरकार व्यवस्थित शेल्टर या वन परिक्षेत्र बनाने के लिए पहल करने की जरूरत है. जिससे कि मानव और हाथियों के बीच द्वंद्व को कम किया जा सके।