सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में तैनात सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों ने दोरनापाल स्थित वाहिनी मुख्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया नव वर्ष का जश्न।
नए साल का जश्न मनाने में सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवान भी पीछे नहीं रहे । 12 बजने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे सभी जवानों ने रात को घड़ी में जैसे ही 12:00 बजे वैसे ही पूरे हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया।साथ ही इस क्षेत्र में शहीद हुए सभी जवानों को नमन किया।और समस्त देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी।
जवानों ने पेश की अनेक प्रस्तुति
सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी दोरनापाल मुख्यालय में तैनात जवान ने नए साल के जश्न मानने के साथ साथ भोजपुरी,पंजाबी,असम की पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत की ।संजय कुमार यादव द्वितीय अधिकारी सीआरपीएफ – 74वीं वाहिनी ने समस्त देशवासियों को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ शाहिद जवानों को याद करते हुए उनके शहादत को नमन किया और शहीदों के परिवार वालों को सहानुभूति प्रकट की।देश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा बाकी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य की तरक्की करे पूरे देश में नाम रौशन हो इन्ही कामानाओ के साथ छत्तीसगढ़ वासियों और समस्त देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और लोगो से अपील की इस वक्त हम देश की सेवा में अपने घरों से दूर है इस दौरान आप सभी हमारे परिवार के साथ मुश्किल के समय साथ दें।