Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़मंगल भवन सूरजपुर में कुश जयंती धूमधाम से मनाई गई, कुशवाहा युवा...

मंगल भवन सूरजपुर में कुश जयंती धूमधाम से मनाई गई, कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित


सूरजपुर। कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच के तत्वावधान में मंगल भवन सूरजपुर में 5वीं कुश जयंती समारोह धूम-धाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री परिवार के शोभनाथ कुशवाहा द्वारा लवकुश भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत समारोह एवं सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। साथ ही कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच के संभागीय अध्यक्ष तोषित कुशवाहा के द्वारा समाज के युवाओं को संकल्पपत्र के माध्यम से समाज, विकास, उत्थान, संस्कार तथा समाज के परम्परा संबंधित सात बिंदुओं की उपस्थित सभी को शपथ दिलाई गई।


कार्यक्रम में भक्ति संगीतमय माँ अम्बे महिला मंच कोरिया के द्वारा मधुर प्रतुति दी गयी। कार्यक्रम का उद्बोधन कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच के संभागीय अध्यक्ष तोषित कुशवाहा के द्वारा किया गया। जिसमें युवा मंच के उद्देश्य एवं विचारधारा को सभी के सामने रखा। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच के संभाग उपाध्यक्ष सनलित कुशवाहा एवं सूरजपुर जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा के द्वारा समाज में नव चेतना एवं युवाओं में जोश भरने के लिए अपनी व्यक्तव्य रखी। साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सम्मानीय जनों के द्वारा समाज को एकसूत्र में बांधने और संगठन के प्रति अपनी विचारधारा रखी । युवा मंच के द्वारा यह कार्यक्रम समाज में अपने वंश, परम्परा, शौर्य-पराक्रम को पुनर्जीवित करने, समाज में जन जागृति लाने, समाज में नव चेतना प्रवाह करने, समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए एवं समाज को सामाजिक,राजनैतिक और संस्कृति रूप से बराबरी का दर्जा हासिल कराने के उद्देश्य से हर वर्ष कुश जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी जाती है।


साथ ही साथ समाज को अच्छे विचार,सत्मार्ग एवं संस्कृति के साथ आगे ले जाने के लिए संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम को रोचक बनाने बच्चों एवं महिलाओं के लिए मेहंदी,चित्रकला,रंगोली एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे समाज के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। इस सम्मलेन में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,प्रतिभावान छात्रों,एवं प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड वितरित कर पुरुष्कृत किया गया।


कार्यक्रम के अंत में भगवान कुश जी का आरती कर धीरेन्द्र कुशवाहा के द्वारा महोत्सव में उपस्थित सभी सम्मानीय जनों, महिलाओं, बच्चों, कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन का घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments