अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की शव यात्रा निकालकर अंबिकापुर के घड़ी चौक में पुतला दहन किया.
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले में कई नाम सामने आए हैं. जिन्हें अपने करीबियों को डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी गई थी. जिसका संज्ञान हाई कोर्ट के द्वारा लेने पर पीएससी से जुड़े अधिकारियों के करीबियों पर शिकंजा कसा गया है और पीएससी नियुक्ति पर रोक लगा दी है. पीएससी घोटाले में जैसे-जैसे कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. उसको देखते हुए विपक्षी दल भाजपा भी हमलावर है तो वहीं आज अंबिकापुर के घड़ी चौक में कांग्रेस सरकार की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया.।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और धोखा कर रही है. जिस तरीके से पीएससी के चेयरमैन टामन सोनवानी के रिश्तेदारों की नियुक्ति पीएससी में की गई है. जिसमें हाई कोर्ट ने 18 लोगों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. इससे साफ जाहिर होता है कि कितने बड़े पैमाने पर पीएससी परीक्षा में घोटाला किया गया है।