Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरआचार संहिता में कांग्रेस बाँट रही दस–दस हज़ार रूपए के चेक ...

आचार संहिता में कांग्रेस बाँट रही दस–दस हज़ार रूपए के चेक जनसम्पर्क मद की राशि का खुला दुरूपयोग, भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत….

अंबिकापुर:-आचार संहिता लगने के बाद से कांग्रेस के लोगों द्वारा जनसम्पर्क मद का दुरूपयोग कर दस–दस हजार रू. के चेक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ खुले आम बांटा जा रहा है, इस आशय की शिकायत आज भाजपा जिला सरगुजा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन पत्र देकर की है |

ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी की शिकायत करते हुए कहा गया है कि जनपद सीओ लुण्ड्रा के हस्ताक्षर से सरपंच/सचिव के नाम जारी जनसंपर्क मद के चेक पर पहले से 05 अक्टूबर की तारीख करवा ली गई है ताकि आचार संहिता के बाद भी इसे बाँटा जा सके और उसे अभी पिछले दो तीन दिनों से बांट कर खातों में आहरण करवाया जा रहा है ताकि चुनाव में कांग्रेस को फायदा पंहुचाया जा सके। ज्ञापन में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे लुण्ड्रा विधानसभा में इसी तरीके के प्रचार के माध्यम को अपना लिया गया है एवं आचार संहिता का उल्लंघन कर सरकारी मद का खुले आम दुरूपयोग किया जा रहा है |

यह जांच का विषय है कि 05 अक्टूबर का चेक 19, 20 व 21 तारीख को ही क्यों खाते में कलेक्शन में लगवाया जा रहा है। ज्ञापन में भाजपा ने मामले की जांच कर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए दोषियों पर सरकारी मद के दुरूपयोग पर कठोर कार्यवाही के साथ संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खाते को सील करने की मांग भी की है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments