Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसगाई से लौट रही बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार...

सगाई से लौट रही बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार भाजपा नेता की हुई मौत

अंबिकापुर: सगाई से लौट रही बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर दी जिससे बाइक सवार भाजपा नेता की हुई मौत हो गई।टक्कर मारकर भाग रही बोलेरो भी पलटी कई लोग हुए घायल हुए है।

दरअसल घटना बीती रात रविवार का है उदयपुर की ओर से आ रही बोलेरो वाहन चालक के द्वारा शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए बाइक वाहन चालक को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं बोलेरो चालक ठोकर मारने के बाद वहां से भाग निकला और 3 किलोमीटर की दूरी पर सानी बर्रा में जाकर जामुन के पेड़ में टकराकर पलट गई जिसमें सवार 10 लोगों में से दो लोग घायल हो गए वहीं बाइक सवार तीन सवारी में से दो का पैर टूटा और एक का मौके पर मौत हो गईl बोलेरो वाहन चालक केदमा निवासी प्रदीप उरांव अपनी वाहन क्रमांक सीजी 04 एच. ए.8459 को लेकर शादी का लग्न लेकर बरोखी खाने बतोली में ग्राम बोदा गया हुआ था ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए उदयपुर से होकर रात्रि 10:50 बजे कुदर बसवार की ओर जा रहा था।


वही ग्राम सानीबर्रा से बबलू यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 40 वर्ष अपने बेटे कलेश्वर 13 वर्ष और डुमरिया जिला कोरिया निवासी रमेश पिता राममिलन उम्र 20 वर्ष जाति अहीर के साथ रायपुर हॉस्पिटल बच्चे के कैंसर के इलाज के लिए उदयपुर बस स्टैंड बस बैठाने जा रहा था।

इस दौरान ग्राम पुटा अमृत लाल यादव घर के पास बोलेरो वाहन चालक के द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए भाजपा नेता बबलू यादव के बाइक को ठोकर मार दी जिससे बबलू यादव का जांघ कट गया और ज्यादा खून बहने से मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसका साला रमेश का पैर टूट गया और बेटे का भी पैर टूट गया । बाइक चालक को घायल अवस्था में ही छोड़कर बोलेरो वाहन चालक वहां से भाग निकला।


मौके पर पहुंची उदयपुर 112 की टीम प्रधान आरक्षक देवनारायण कंवर सरजू राजवाड़े समेत दो आरक्षक कुंजलाल सोरी और रामकुमार यादव ने अफरा तफरी में घायलों को उदयपुर चिकित्सालय पहुंचाया डॉक्टर ने बबलू यादव को मृत घोषित कर दिया घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

बोलेरो वाहन चालक भागने के फिराक में सानीबर्रा के देवल्ला के पास मोड में पलट गई बोलेरो वाहन में बैठे अनीता, कैलाश, जमुनी, वीनेश्वर को मामूली चोटें आई जोर से आवाज आने की वजह से आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और देखा कि भीषण हादसा हुआ है । जिसका सूचना 112 की टीम को दिया गया 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया वहीं ड्राइवर फरार होने के चक्कर में भाग रहा था तभी ग्रामीणों के द्वारा उसे पकड़ लिया गया और अस्पताल ले गए जहां पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया रात को मृतक के परिजनों को जब यह पता चला कि बबलू यादव का मौत हो गया है तो वहां पर हंगामा होने जैसा हो रहा था किंतु पुलिस की निगरानी में आरोपी वाहन चालक को थाना भेज दिया गयाl
इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है क्योंकि जिस बच्चे को कैंसर के इलाज के लिए ऑपरेशन करवाने₹25000 लेकर रायपुर जा रहा था जो पैसा और मोबाइल फोन भी उसके पास नहीं मिला दुर्घटना इतना तेज था कि जांघ पूरी तरह से कट गया और उसके साथ पैसा और मोबाइल भी कट कर दूर फेंका गया जिस कारण पुलिस की टीम दो बार ढूंढने का प्रयास की परंतु नहीं मिलाl
सुबह 3:00 बजे रात को घायलों को इलाज करवा कर लौट रहे पत्रकार नेपाल प्रसाद दुर्घटना स्थल पहुंच जांच किया तो पैसा प्लास्टिक में बंधा प्राप्त हुआ जिसे उसके परिजनों को सौंप दियाl

घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जारी है पुलिस के द्वारा मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर लाश को परिजनों को सौंप दियाl

पुलिस मौके का मूयायना कर वाहन चालक के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर कार्यवाही कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments