Sunday, November 24, 2024
HomeअंबिकापुरTatapani mahotsav 2024: सुरीली आवाज के जादूगर बॉलीवुड गायक उदित नारायण के...

Tatapani mahotsav 2024: सुरीली आवाज के जादूगर बॉलीवुड गायक उदित नारायण के धमाकेदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Tatapani mahotsav 2024:: तातापानी महोत्सव 2024 के दूसरे दिवस आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों तथा सांस्कृतिक संख्या में आमंत्रित कलाकरों ने मंच साझा किया। बालीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण ने पत्नी दीपा नारायण के साथ प्रस्तुति दी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गरिमामय मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत जिले के स्कूली तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मनमोहक नृत्य प्रदर्शन से शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व तीज त्यौहारों के साथ ही देशभक्ति गानों की थीम पर थिरकते हुए स्कूली बच्चों की प्रतिभा को देखकर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।



कड़कड़ाती ठंड में भी उदित नारायण का चला जादू, उनके गानों ने बांधा समां

बालीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण ने पत्नी दीपा नारायण के साथ प्रस्तुति दी। तातापानी मेले की सांस्कृतिक संध्या में दोनों की आवाज का ऐसा जादू चला कि कड़कड़ाती ठंड में भी वहां उपस्थित हजारों दर्शक जमकर झूम उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन आकर्षण का केंद्र बालीवुड गायक उदित नारायण रहे। मंच पर आते ही उन्होंने ने ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ के नारे के साथ दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली। उन्होंने ‘‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेंगा, तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम, पहला नशा, पहला खुमार, जानम देख लो मिट गई दूरियां और खईके पान बनारस वाला जैसे कई गानों की मनमोहक प्रस्तुति दी। गीतों का यह सिलसिला देर रात तक यूं हीं चलता रहा। गानों सुनकर लोग आनंद से विभोर हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के आदिम जाति विकास एवं कृषि विकास मंत्री श रामविचार नेताम ने उदित नारायण का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

लेजर लाइट शो में भगवान शिव के दिखे विभिन्न रूप
तातापानी मंदिर प्रांगण में स्थित भगवान शिव की विशाल प्रतिमा पर लेजर लाइट के माध्यम से भगवान शिव के विभिन्न रूपों को दिखाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने सुआ, कर्मा, गेड़ी, भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों का मन मोहा। इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों से आये स्थानीय कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने पूरी तन्मयता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया।

इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. उमेद सिंह, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम समेत जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments