Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरअंबिकापुर रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य से बढ़ी परेशानी, रोड पर ही...

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य से बढ़ी परेशानी, रोड पर ही रखवा दी गई है सामग्री, रेलवे मास्टर से शिकायत

अंबिकापुर: आटो एसोसिएशन्स और ई रिक्शा संघ अंबिकापुर रेलवे मास्टर अंबिकापुर को रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य में आ रही परेशानियां एवं ज़िला उपाध्यक्ष के साथ बत्तमीजी किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में यह कहा गया है कि रेलवे स्टेशन में जो नए निर्माण कार्य चल रहे हैं रेलवे स्टेशन के इनोग्रेसन का काम किया जा रहा है जिस भी ठेकेदार को कार्य करने को दिया गया है उसके द्वारा निर्माण कार्य में अनेकों अनियमितता बरती जा रही है रेलवे स्टेशन में जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे कर दिया गया है पत्थर ,ईट इकट्ठे बालु ईट सीमेंट आदि सामग्रियों को रोड में ही रख लिया गया है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसे यात्रियों को रेलवे स्टेशन में आने जाने में अनेक समस्याएं आ रही है एवं ऑटो चालकों को भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है रेलवे स्टेशन अंबिकापुर ऑटो स्टेशन में चारों तरफ़ खुदाई कर दी गई है और गिट्टी बिछा दी गई है जिस से ऑटो चालक अपने स्टैंड में ऑटो नहीं खड़ा कर पा रहे हैं एवं वहा यात्रियों को भी बैठने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और ठेकेदार और उनके मज़दूरों द्वारा ऑटो चालकों को आय दिन मारने पीटने की धमकी दी जाती है 2 दिन पूर्व ऑटो एसोसियेशन के जिला उपाध्यक्ष गौरी संकर गुप्ता को भी धमकी भी दी गई यही सब समस्या को ठेकेदार व मुंशी को बोलने गये तो उसने मारने की धमकी दिया गई इन सभी बातों को लेकर ऑटो एसोसिएशन ने रेलवे मास्टर को ज्ञापन सौपा है रेड रेलवे मास्टर ने ज्ञापन लेते ही ऑटो एसोसियेशन के सदस्यों एवं ई रिक्शा संघ के सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन कैंपस परिसर का निरीक्षण किया एवं ठेकेदार को तत्काल रोड से सामान हटाने को निर्यात किए हैं एवं ठेकेदार के मज़दूर ने ऑटो असोसियसन के जिला उपाध्यक्ष गौरी संकर गुप्ता के साथ बतमीजी थी उसे माफ़ी मंगवाया है एवं निकट भविष्य में सुधार करने का आश्वासन दिया है ज्ञापन देते समय आटो असोसिएशन के अध्यक्ष ओनिमेश सिन्हा ज़िला उपाध्यक्ष गौरी संकर गुप्ता ईं रिक्शा अध्यक्ष उदय चंद उपाध्यक्ष इक़बाल मंसूरी सचिव रवि महामाया चौक अध्यक्ष सरफ़रोश सतीश ठाकुर फिरोज हसीब मानसूर और बड़ी संख्या में आटो चालक और ईं रिक्शा चालक थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments