सुकमा: सुकमा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा में नव वर्ष के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नए साल पर सभी धर्म और जाति के लोग बिना भेदभाव इस पर्व को मनाते हैं। लोग नए साल पर नए-नए संकल्प लेते हैं और नए साल की तैयारी करते हैं। इस दौरान शिक्षकों एवं छात्राओं ने एक मिनट मे पुग्गा फुकना,सुई धागा, गीत, कविता, सुनाकर नए वर्ष का स्वागत किया। शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा विभिन्न गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति भी की गई। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने रैंप वाक कर अपना ज़लवा बिखेरा।
इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। और विद्यार्थियों को कई आकर्षक उपहार मिले। कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक श्याम सिंह चौहान ने फोन के माध्यम से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर प्रोत्साहित किया। संस्था के प्राचार्य बी एल औरसा एवं प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास वासु ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नए साल की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनका उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम मे संस्था के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।