Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरछत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ श्री भीम सिंह ने सरगुजा...

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ श्री भीम सिंह ने सरगुजा जिले की विभिन्न सड़कों की निरीक्षण किया।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह सरगुजा जिले में सड़क निर्माण, रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करने अंबिकापुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता श्री केके कटारे भी उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए सड़कों का पैदल भ्रमण किया और सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की स्थलीय जांच की।श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि सड़कों का निर्माण निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप होना चाहिए तथा इन सड़कों का नियमित रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंबिकापुर विकासखंड में बिलासपुर-धनवार रोड से खलीबाखास तक 2.60 किमी लंबी सड़क का अवलोकन किया और निर्धारित चौड़ाई में शोल्डर कार्य कराने तथा आसपास के पेड़ों पर रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान टी-02 हंसडांड-लटोरी से दर्रीपाड़ा तक 12.50 किलोमीटर सड़क के कुछ हिस्सों पर पैचवर्क को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया. एनएच 111 डंडागवां-हर्रापारा से सलाका-प्रेमनगर तक 9.64 किलोमीटर सड़क के लिए पत्थरों पर पेंटिंग का काम करने और मेंड्राखुर्द-माझापारा में 3.10 किलोमीटर सड़क पुनर्निर्माण के लिए 100 मीटर के भीतर पाए गए गड्ढों की तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। अनुबंध।निरीक्षण के दौरान, सीईओ श्री सिंह ने हंसडांड सड़क पर कंधे के कटाव, निर्धारित कंधे की चौड़ाई से विचलन और पैच गठन के मामलों के लिए संबंधित सहायक इंजीनियरों, जूनियर इंजीनियरों और कार्यकारी इंजीनियरों को नोटिस जारी किया। उन्होंने सभी सड़कों के निर्माण बोर्ड में इंजीनियरिंग अधिकारियों या कार्यालय के मोबाइल नंबर शामिल करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता सड़क संबंधी किसी भी सुधार के लिए उनसे आसानी से संपर्क कर सके। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निर्माण कार्य यह सुनिश्चित करने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए कि सभी सामग्रियां निर्धारित मानकों के अनुरूप हों और उपस्थित इंजीनियरों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments