सुखरी भंडार गांव के तीन युवक शनिवार को अवैध कोयला खदान में खनन के लिए गये थे और बड़े हादसे का शिकार हो गये. तीनों में से दो लड़के गड्ढेनुमा खुदाई में फंसे थे, जो बाहर नहीं आये और जो बाहर था, उसने ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को सूचना दी कि कोयला खदान धंसने से दो लोगों की मौत हो गयी है. घटना से गांव में हड़कंप मच गया; सभी लोग पास की कोयला खदान की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने मिट्टी में फंसे दोनों युवकों, जिनमें से एक नाबालिग था, को तब तक निकाला जब तक उनकी सांसें नहीं थम गईं।
मृतक के परिजन सुखरी भंडार निवासी बालसाय मझवार और जेठू मझवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उनका बेटा तिरंगा मझवार उम्र 17 वर्ष और बुधलाल मझवार उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी सुखरी भंडार कोयला निकालने गये थे. 12/04/2024 की शाम केरा झरिया गुफा में। शाम करीब 5 बजे जब वे कोयला निकाल रहे थे तो ऊपर से मिट्टी गिर गई, जिससे बुधलाल मझवार और तिरंगा मझवार मिट्टी में फंस गए, जबकि बाहर मौजूद लक्ष्मण मझवार बच गए। उन्होंने गांव जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। गांव वालों ने जाकर दोनों को मिट्टी से निकाला और घर ले आये. शुक्रवार शाम को ही दोनों की मौत हो चुकी थी। शनिवार को दोनों के पिता ने थाने आकर घटना की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर उदयपुर में पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि गुफा के अंदर कोयले की परत है, जिसे निकालने के लिए मृतक गया था. कोयला निकालने के दौरान ऊपर से मिट्टी गिरने से दोनों घायल होकर फंस गये. उन्हें घर लाने पर 11/04/2024 को उनकी मृत्यु हो गई। दिनांक 11/04/2024 को आयोजित बैठक में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को कोयला नहीं निकालने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद दोनों लड़के कोयला निकालने के लिए गुफा में घुस गए और अगले ही दिन ये दुखद हादसा हो गया. हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़े:-“पिता ने उतारा बेटी को मौत के घाट” -https://www.bigul24.com/archives/4060