Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरमोदी दो चरण का चुनाव के बाद 400 का नारा भूल गए...

मोदी दो चरण का चुनाव के बाद 400 का नारा भूल गए है, अब झूठे वादे कर रहे… सरगुजा में बोले सचिन पायलट

लखनपुर/अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट वर्तमान में सरगुजा प्रवास पर हैं जहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं इसी दौरान लखनपुर के साक्षरता मिनी स्टेडियम में भी जनसभा को संबोधित करते  हुए कहा कि  देश की मोदी और उनके नेता दो चरण चुनाव बीतने के बाद अब उनका 400 पार का नारा भूल गए हैं तथा अब जगह-जगह झूठे वादे कर रहे हैं क्योंकि अब 10 साल की जो मोदी सरकार की राजनीति समय रहा उसको हर कोई जान गया है आदिवासियों के हक को छीनने में लगे हैं तथा क्योंकि उसे पार्टी में मात्र झूठे वादे किए जाते हैं सच का उसके पास जगह ही नहीं है वहीं वर्तमान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार, युवा  नौकरी, किसान के उपज का एमएसपी एवं महिलाओं के लिए कई योजना घोषणा किए है वहीं महिलाओं को साल में 1लाख देने का  गारंटी हमने दिया है तथा पूरी गारंटी देते हैं कि सरकार बनते ही पूरी गारंटी पूर्ण की जाएगी वहीं कहा कि युवाओं के लिए 30 लाख पदों से अधिक पद पर रोजगार दिए जाने की भी गारंटी दिया गया है वहीं मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन ₹400 देने की गारंटी देता है।

वही आपको पता ही होगा कि वर्तमान में जो सरकार केंद्र में बैठी है वह संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर कर रही है वही संविधान बदलने की भी बात कर रही है साथ ही विपक्ष को कमजोर कर लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है आप लोगों को पता ही होगा कि वर्तमान में महंगाई का दौर इतना बढ़ गया है कि लोग अपने खाने-पीने की वस्तु तक भी सही ढंग से खरीद नहीं पाते वहीं कई ऐसी चीज है जिस पर जीएसटी लगाना ही नहीं चाहिए ऐसी वस्तुओं पर केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा लोगों के जेब खाली करने में लगे हुए हैं।

आगे सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि यदि केंद्र की भाजपा सरकार 10 साल में कार्य किए रहते तो उन्हें चुनाव प्रचार करने की आवश्यकता ही नहीं होती लेकिन यहां 10 साल तक कुछ किया नहीं और अभी वर्तमान में लोक लुभावना लोगों को झूठे वादे कर फिर से सत्ता हासिल कर लोगों के ऊपर महंगाई का मार लाने हेतु कई झूठे वादे कर सत्ता में आना चाहती है लेकिन आप लोगों को इसके बारे में समझ लेना चाहिए कि अब ऐसी निकम्मी सरकार को केंद्र से हटाना है और अब वर्तमान में जो कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो न्याय की गारंटी दी गई है उसका सही लाभ प्राप्त करने हेतु इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र में लाना है तथा कांग्रेस पार्टी की जो न्याय की गारंटी है तथा गारंटी जो न्याय हेतु दिया गया है उसका पूरा लाभ आप लोगों को प्राप्त हो सके इसके लिए आप लोगों को कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सुश्री शशि सिंह को वोट देकर के केंद्र में भेजें ताकि सरगुजा का संपूर्ण विकास हो सके साथ ही विपक्ष दलों के लोक लुभावना बातों पर ना आए क्योंकि वह लोग आपके जीवन के साथ खिलवाड़ करने में  लगे हुए हैं,

जहां मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्यायेश्वर शरण सिंह देव अमित सिंह देव रणविजय सिंह देव वीरेंद्र सिंह देव पूर्व विधायक लुण्ड्रा प्रीतम राम  जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता रमेश जायसवाल शैलेंद्र गुप्ता दिनेश तायल शराफत अली सतेन्द्र राय गप्पू खान मोजिब खान इरशाद खान मुकेश सिंह संजय गुप्ता महेश नायर राम सूजान द्विवेदी  इलाहीद खान इमरान खान धर्मेंद्र झरिया मकसूद हुसैन आसिफनूर भूपेंद्र पैकरा कांग्रेस के सदस्य व सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments