सूरजपुर:- कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू की उपस्थिति में अग्रसेन स्टेडियम सूरजपुर में किया गया। खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 मई से 06 जून तक किया जा रहा है। 21 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सब जूनियर व जूनियर वर्ग के बालक व बालिका प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 06 से 08 एवं सायं 05 से 07 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जोकि पूर्णतः निःशुल्क है। शिविर के समापन अवसर पर 21 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खेल विधाओं के प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में फुटबॉल खेल के प्रशिक्षक श्री राम बहादुर लामा, क्रिकेट के प्रशिक्षक श्री एस.के.स्वाई व श्री अमित मित्तल, वॉलीबॉल के प्रशिक्षक श्री राजनाथ गुप्ता, श्री भागेरथी व कुमारी चन्द्रावती, ताइक्वांडो के प्रशिक्षक श्री आकाश सोनवानी, कराटे के प्रशिक्षक श्री चंदन चौहान, बैडमिंटन के प्रशिक्षक श्री प्रसिद्ध गोस्वामी, वुषू के प्रशिक्षक श्री लालजी यादव, एथलेटिक्स के प्रशिक्षक श्री शैलेश द्विवेदी, कबड्डी के प्रशिक्षक श्री सहदेव राम रवि, खो-खो के प्रशिक्षक श्री बालेन्द्र साहू, टेबल टेनिस के प्रशिक्षक श्रीमती सुनैना जायसवाल एवं तैराकी के प्रशिक्षक श्री राम सिंह व वेद राजवाड़े द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण सुविधानुसार अलग-अलग जगहों पर संचालित किया जा रहा है, जिसमें फुटबॉल का प्रशिक्षण लटोरी व हर्रा टिकरा, क्रिकेट का प्रशिक्षण अय्यप्पा ग्राउंड विश्रामपुर, बैडमिंटन व टेबल टेनिस का प्रशिक्षण इंडोर हॉल कॉलेज रोड के समीप तथा तैराकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, ताइक्वांडो, वुषू व कराटे का प्रशिक्षण अग्रसेन स्टेडियम सूरजपुर में दिया जायेगा। औपचारिक उद्घाटन समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू, डी.एस.पी.श्री.रामश्रृंगार यादव, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहा.जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल, क्रिकेट संघ सूरजपुर से श्री अजय नायर, श्री एस.के.स्वाई, श्री धनवीर सिंह, श्री अनुपम फिलिप, श्री उग्रसेन केसरी, श्री अमित मित्तल सहित सभी खेलों के पदाधिकारी, खेल प्रषिक्षक, खिलाड़ी, प्रेस मीडिया के साथी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच संचालन श्री बालेन्द्र साहू द्वारा किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।