Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरजमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी कारित किये जाने के मामले मे 01 आरोपी किया...

जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी कारित किये जाने के मामले मे 01 आरोपी किया गया गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17/05/24 को प्रार्थी मो. मुख्तार अंसारी साकिन रिंगरोड, चोपडापारा अंबिकापुर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मिशन अस्पताल केदारपुर निवासी अखिलेश शुक्ला द्वारा प्रार्थी कों ग्राम अजिरमा में उसकी भूमि खसरा नंबर 798 /1 रकबा 0.110 कों अपने कब्जे की भूमि होना बताकर व जमीन दिखाकर विक्रय अनुबंध तैयार कर 10 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त किया गया था तथा उसी दौरान उसी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को 50 हजार रुपये मे रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया गया हैं, जिस कारण जमीन रजिस्ट्री के दौरान रजिस्ट्रार के दौरान प्रार्थी के रजिस्ट्री को खारिज किया गया जो आवेदक को आरोपी द्वारा बतायी गयी भूमि सुखरी निवासी शत्रुधन यादव व अन्य का होने तथा आरोपी के द्वारा धोखाधड़ी करते हुये भूमि स्वामी के जानकारी के बिना अवैध लाभ प्राप्त करने के उ‌द्देश्य से एक ही भूमि को प्रार्थी व अन्य व्यक्ति को विक्रय हेतु अनुबंध करने तथा दोनों व्यक्तियों से कुल 11 लाख रुपये ठगी कर लेने के संबंध में प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 280/24 धारा 420 भा.द.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया साथ ही मामले के आरोपी के सम्बन्ध मे पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से चंद घंटे के भीतर मामले के आरोपी अखिलेश शुक्ला की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अखिलेश शुक्ला उम्र 48 साल सा. केदारपुर, मिशन अस्पताल के पास थाना अंबिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, मामले मे आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से जमीन सम्बन्धी दस्तावेज एवं अनुबंध जप्त किया गया हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक देवेंद्र पाठक अनिल पैकरा, अनिल सिंह परिहार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments