सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख्त कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामसाय साकिन सराईपानी रगरा थाना बगीचा जिला जशपुर द्वारा दिनांक 19/05/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 15/05/24 कों अपने गाँव के अन्य 04 निवासियों के साथ क़ृषि कार्य हेतु मवेशी खरीदने सूरजपुर गया हुआ था, घटना दिनांक 16/05/24 कों प्रार्थी मवेशी खरीदकर अपने गाँव के अन्य साथियो के साथ वापस अपने गाँव पैदल जा रहा था, तभी गंगापुर नाला गांधीनगर के पास दोपहर मे 02 अज्ञात व्यक्ति मिले और उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी एवं उसके अन्य साथियो कों चाकू दिखाकर डरा धमकाकर सभी लोगो से कुल 10000/- रुपये एवं 02 नग इस्तेमाली फ़ोन लूट लिए और रिपोर्ट करने पर मारने की धमकी देते हुए दोनों अज्ञात व्यक्ति मौक़े से फरार हो गए, प्रार्थी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा डर से मामले की रिपोर्ट बाद मे की गई, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 285/24 धारा 392, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गयादौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं अन्य व्यक्तियों से मामले के आरोपियों का हुलिया एवं पहचान की जानकारी प्राप्त की गई, हुलिया एवं दी गई जानकारी के आधार पर मामले मे शामिल दोनों संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, संदेहियो द्वारा पूछताछ मे अपना नाम (01) विजय सोनी उम्र 42 वर्ष (02)मुराद खान उम्र 21 वर्ष दोनों साकिन अजिरमा थाना गांधीनगर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घरेलु इस्तेमाली चाकू से प्रार्थी एवं अन्य साथियो कों डरा धमकाकर 10000/- रुपये नगद एवं 2 नग मोबाइल की लूट कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से 2000/- रुपये नगद एवं 2 नग मोबाइल जप्त किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक एस. कुजूर, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक बृजेश राय, उमाशंकर साहू, अतुल सिंह, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे शामिल रहे।