Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़LPG Price News: जून के पहले ही दिन एक अच्छी खबर,अब लोगों...

LPG Price News: जून के पहले ही दिन एक अच्छी खबर,अब लोगों को lPG cylinder के चुकाने होंगे इतने दाम… जानिए नई कीमतें

नई दिल्ली: जून के पहले ही दिन एक अच्छी खबर आई है. अब लोगों को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम चुकाने होंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। वाणिज्यिक LPG सिलेंडर का रेट 72 रुपये तक कम कर दिया गया है. यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटाया गया है. हालांकि, कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है और इसका रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, नया रेट आज 1 जून 2024 से लागू कर दिया गया है.

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 69.50 रुपए घटाया गया है. अब राष्ट्रीय राजधानी में यह 1676 रुपए मिलेगा. कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए. अब यहां सिलेंडर 1787 रुपए में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया है.

चंडीगढ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा. पटना में इसका नया रेट 1932 रुपये हो गया है. मध्यप्रदेश के भोपाल में 1704 रुपये तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2050 रुपये में मिलेगा.

लगातर तीसरे महीने कटौती

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट लगातार तीसरे महीने घटाया गया है. 1 मई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 19 रुपए तक कम किए थे. मई में सिलेंडर के दाम नई दिल्ली में 1745.50 रुपए, कोलकाता में 1859 रुपए, मुंबई में सिलेंडर का दाम 1698.50 रुपये, चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए थे.अप्रैल में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 30 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई थी. इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1764.50 रुपये हो गई थी. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1879 रुपये, मुंबई में 1717.50 रुपये, चेन्नई में 1930 रुपये का अप्रैल में मिला था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments