Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़मतगणना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर की मौजूदगी में हुई मार्कड्रिल

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर की मौजूदगी में हुई मार्कड्रिल

राजनांदगांव:- आज से ठीक एक दिन बाद, 4 जून को फैसले की घड़ी आ गई है, जिसका इंतजार छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को है। सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर कौन विराजमान होगा—कांग्रेस या भाजपा? क्या भाजपा 400 पार का लक्ष्य पूरा कर पाएगी, या देश की जनता का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा? यह सब 4 जून को पता चलेगा। इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ की हॉट सीट राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडे आमने-सामने हैं। इस दिलचस्प मुकाबले में किसकी जीत होगी और किसकी हार, यह जानने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सट्टा बाजार में भूपेश बघेल पर काफी दांव लगाए जा रहे हैं। अंतिम परिणाम क्या होगा, यह तो 4 जून को ही पता चलेगा।

आपको बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों में से तीन की मतगणना कवर्धा जिले में, एक की खैरागढ़ में, एक की मोहला मानपुर में और तीन की (डोंगरगढ़, डोंगरगांव और राजनांदगांव) बसंतपुर स्थित मंडी प्रांगण में होनी है। मतगणना को लेकर आज जिला प्रशासन ने सुबह से ही तैयारी की है। इसमें अधिकारियों के आगमन, कर्मचारियों की भूमिका, और मीडिया कवरेज की पूरी योजना बनाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments