Forbes real time ने एक बार फिर दुनिया के टॉप दुनिया के रिचेस्ट लोगो को सूची जारी की है जिसमे की टॉप पर एलन मस्क है,एलन मस्क ने बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ कर फिर से पहले नम्बर पर पहुंच गए है.एलन मस्क की नेट वर्थ 210.3 अरब डॉलर हो चुकी है,इधर बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली की नेट वर्थ 201.9 अरब डॉलर है,साथ ही तीसरे नम्बर पर के जेफ बेजॉस है जिनकी नेट वर्थ 194.5 अरब डॉलर है
यहाँ से देखे लिस्ट :-https://www.forbes.com/real-time-billionaires/#17d35ee33d78
फोर्ब्स इस लिस्ट में साल 2024 के 31 मई तक का डाटा लिया गया है फोर्ब्स रीयल टाइम बेलीनियर लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क की दौलत उनकी कंपनीयों के स्टॉक में आए उछाल के चलते बड़ी है,आपको बता दे कि एलन मस्क कई कंपनीयों के मालिक है उसमें से टेस्ला,स्पेस X, और जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर महत्वपूर्ण है, फॉर्ब्स लिस्ट के अनुसार 4 नंबर पर फेसबूक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है जिनका नेट वर्थ 163.8 अरब डॉलर है,इनके साथ ही 5 नम्बर पर लैरी एलिसन है,जिनका नेट वर्थ 146.2 अरब डॉलर है
फोर्ब्स रीयल टाइम अमीरों के लिस्ट में टॉप 10 में बिल गेट्स भी शामिल है
इस लिस्ट में लैरी पेज 142.9 अरब डॉलर के साथ 6 नम्बर पर है,साथ ही वारेन बफेट की नेट वर्थ 136.9 अरब डॉलर है जो की 7 नम्बर पर है, वही 8 नम्बर पर अल्फाबेट के co- founder Sergey Brin है,साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 9 नम्बर पर 129.4 अरब डॉलर के साथ है