Sunday, November 24, 2024
Homeदुर्गधान खरीदी केंद्र में करोड़ों का बारिश में भीग रहा...

धान खरीदी केंद्र में करोड़ों का बारिश में भीग रहा धान, प्रभारी ताश खेलने और शराब पीने में मस्त

दुर्ग: दुर्ग जिले के नंदकट्ठी के धान खरीदी केंद्र में हो रही बारिश के बीच हज़ारों बोरे धान भीग रहे है परन्तु समिति प्रबंधक अविनाश बंछोर शराब पीने और जुआ खेलने में व्यस्त नज़र आ रहे है।

दरअसल पूरा मामला नंदकट्ठी स्थित धान खरीदी केंद्र का है जहाँ हुई बारिश में हज़ारों बोरे धान भीग रहे थे। बारिश में भीग रहे धान पर जब नज़र पड़ी तो जांच पड़ताल में देखा गया की धान खरीदी केंद्र में रखे धान के बोरे त्रिपाल से ढके तो गए है लेकिन हजारों की संख्या में बोरे भीग भी रहे है और इसे ढकने की कोशिश भी कोई नही कर रहा।इस पर जवाब लेने खरीदी केंद्र के कार्यालय पहुचे तो प्रबंधक साहब ठंड और बारिश दोनो के मजे लेते दिखाई दिए।दरअसल प्रबंधक ड्यूटी टाइम में शराब पीकर अपने अन्य साथियों के साथ जुआ खेलने में मशगूल दिखाई दिए।वही बारिश में भीग रहे धान के बारे में पूछा गया तो प्रबंधक का कहना था कहा भीग रहा है धान मुझे तो नही दिख रहा।

बहरहाल दुर्ग पुलिस लगातार जुआडियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नजर आ रही है पर दूसरी ओर करोड़ों का धान बारिश में भीगता छोड़ धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ताश खेलने और शराब पीने में मस्त है अब महासय पर जिला प्रशासन कब कार्यवाही करती है देखने वाली बात होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments