राजनांदगांव:- हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद केन्द्र सरकार ने रेल यात्रियों को एक तोहफा दिया है जिससे उनकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कुछ हल्का हो जायेगा।
जी हां 2019 में कोरोना कॉल के समय से रेल प्रशासन ने लोकल ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाना शुरू किया था और उसका किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर लिया जा रहा था लेकिन 6 जून से अब सभी लोकल ट्रेनों का किराया पहले की तरह आधा हो गया है इसके साथ ही बिलासपुर जोन में चलने वाली सभी लोकल ट्रेनें पूर्व के नंबर से जानी जायेगी।